img-fluid

‘हथियार रखती हूं, किसी गुंडे से नहीं डरती…’ जब CMO को महिला टीचर ने धमका दिया

August 13, 2024

रामपुरः उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ को एक महिला अध्यापक ने धमका दिया. सीएमओ ने महिला शिक्षिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के समक्ष शिकायत की है, जिसके बाद डीएम ने बीएसए को जांच का आदेश दिया है. कथित पर महिला टीचर ने लाइसेंस बंदूक की धमकी दी है.


इस मामले को लेकर बीएसए राघवेंद्र सिंह ने कहा कि यह मामला 11 जुलाई का है. 25 जुलाई को मीटिंग में सीएमओ ने शिक्षिका की शिकायत की थी. CMO से शिक्षिका ने कहा था कि हथियार रखती हूं, किसी गुंडे से डरती नही हूं. वहीं कुछ कमजोर छात्रों को लेकर सीएमओ से शिक्षिका ने कहा था कि सारे गधे घोड़े नहीं हो सकते हैं. वहीं अब इस मामले पर बीएसए ने शिक्षिका को नोटिस जारी कर दिया है. प्राथमिक विद्यालय किशनपुर अटरिया में शिक्षिका हेडमास्टर है शिक्षिका.

Share:

पक्षियों को रहने के लिए बनाए इन ऊंचे टावरों पर पहाड़ी कबूतर करने लगे कब्जा जो फैलाते हैं बीमारी

Tue Aug 13 , 2024
उज्जैन में पक्षियों के लिए बनाए गए ऊंचे घरोंदों का विरोध शुरू..हटाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र उज्जैन। शहर में पक्षियों के लिए बनाए गए ऊंचे टॉवर (घरोंदे) का विरोध शुरू हो गया है। लोगों का कहना है कि यहाँ सामान्य पक्षी तो नहीं उल्टे यहाँ कबूतरों का जमघट लगना शुरू हो जाएगा। एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved