img-fluid

‘नहीं देख सकता है मैं तुझे रोते हुए…’ लाडली बहना सम्मेलन में CM शिवराज सिंह चौहान ने गाया गाना

August 27, 2023

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने राजधानी भोपाल (Bhopal) स्थित जंबूरी मैदान में लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) कार्यक्रम के तहत खास कैलेंडर का विमोचन किया. इसके साथ ही जंबूरी मैदान में रक्षाबंधन के मौके पर लाडली बहना सम्मेलन में बहनों के पैर पखारे (wash the feet of sisters) और उनका पूजन किया. इसके बाद एक संबोधन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज ये लाडली बहना का महाकुंभ है. आज पूरे एमपी में नारी शक्ति की आवाज गूंजनी चाहिए. सीएम ने कहा कि भाई और बहन का रिश्ता बहुत पवित्र होता है. सभी बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं. संबोधन के दौरान सीएम ने बहनों के लिए गाना (Song) ‘ये राखी बंधन है ऐसा’ भी गाया. उन्होंने कहा कि मैंने आज भी अपनी बहनों के पैर धोकर उस पानी को अपने माथे से लगाया. मां, बहन और बेटी, वंदनीय और पूजनीय है. उनका आदर, मान और सम्मान, मानवता का धर्म है. उनकी जिन्दगी में कोई दुःख न रहे और अगर कोई संकट आए तो भाई उनकी रक्षा के लिए खड़ा रहे.


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश में हमेशा से नारियों का सम्मान रहा है. लेकिन गुलामी का काल आया तो हमारा समाज पुरुष प्रधान हो गया. मुझे बचपन से बेटे और बेटी के बीच भेद देखकर दुःख होता था. मैं सोचता था कि ऐसा क्यों है कि बेटा आए तो खुशी, बेटी हो तो दुःख. सीएम ने बहनों को संबोधित करते हुए ‘नहीं देख सकता है मैं तुझे रोते हुए’ गाना भी गया. उन्होंने कहा कि बहनों की जिन्दगी का दुःख और तकलीफ मिटाना मेरी जिन्दगी का लक्ष्य है. शायद इसीलिए मुझे भगवान ने चौथी बार सीएम बनाया है. उन्होंने कहा कि मैं बहनों में कोई भेद नहीं करता. चाहे वह किसी भी जाति या धर्म की हो. बेटी सबकी होती है. अगर समाज को सशक्त करना है तो हमें बहनों को भी मजबूत बनाना होगा. उन्होंने कहा कि बहनों को सशक्त बनाने के लिए अब तक कई योजनाएं बनाई गई हैं. आगे भी और योजनाएं आएंगी जिससे उनकी मजबूती और बल मिलेगा.

Share:

पश्चिम बंगाल के दत्तपुकुर की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 8 लोगों की मौत

Sun Aug 27 , 2023
दत्तपुकुर: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना इलाके में आने वाले दत्तपुकुर (dattapukur) की पटाखा फैक्ट्री (cracker factory) में विस्फोट (explosion) हो गया जिसमें, 8 लोगों की मौत (Death) हो गई है. विस्फोट में कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. राज्य (State) में एगरा, बजबज के बाद अब दत्तपुकुर में अवैध पटाखा फैक्ट्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved