भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने राजधानी भोपाल (Bhopal) स्थित जंबूरी मैदान में लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) कार्यक्रम के तहत खास कैलेंडर का विमोचन किया. इसके साथ ही जंबूरी मैदान में रक्षाबंधन के मौके पर लाडली बहना सम्मेलन में बहनों के पैर पखारे (wash the feet of sisters) और उनका पूजन किया. इसके बाद एक संबोधन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज ये लाडली बहना का महाकुंभ है. आज पूरे एमपी में नारी शक्ति की आवाज गूंजनी चाहिए. सीएम ने कहा कि भाई और बहन का रिश्ता बहुत पवित्र होता है. सभी बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं. संबोधन के दौरान सीएम ने बहनों के लिए गाना (Song) ‘ये राखी बंधन है ऐसा’ भी गाया. उन्होंने कहा कि मैंने आज भी अपनी बहनों के पैर धोकर उस पानी को अपने माथे से लगाया. मां, बहन और बेटी, वंदनीय और पूजनीय है. उनका आदर, मान और सम्मान, मानवता का धर्म है. उनकी जिन्दगी में कोई दुःख न रहे और अगर कोई संकट आए तो भाई उनकी रक्षा के लिए खड़ा रहे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved