• img-fluid

    मैं शासन से नहीं लड़ सकता, इस्तीफा ही एक मात्र रास्ता

  • February 21, 2023

    • मप्र के विशेष पुलिस महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने जाहिर की पीड़ा

    फराज़ शेख
    भोपाल। पारिवारिक विवाद की वजह से निलंबन का दंश झेल चुके विशेष पुलिस महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा अब नौकरी से इस्तीफा की तैयारी में है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शासन ने उन्हें बहाल तो कर दिया है, लेकिन उन्हें कोई काम नहीं दिया है। इस मसले पर सरकार में उनसे कोई चर्चा करने को भी तैयार नहीं है। जिससे वे बहुत आहत हैं। उन्होंने इस संवाददाता से चर्चा में कहा कि ह एमपी कैडर के वरिष्ठ और नंबर वन आईपीएस ऑफिसर हैं। शासन की इस बेरुखी के बाद उनके पास इस्तीफा देना ही एक मात्र ही रास्ता बचा है। जल्द ही इस्तीफा दूंगा और तमाम झंझटों से पार पाउंगा।
    शर्मा ने बताया कि पत्नी से मारपीट के दो कथित वीडियो वायरल होने के बाद शासन ने मेरे उपर कठोर कार्रवाई की। बिना किसी इन्क्वायरी के यह कदम उठाया गया। 56 साल की उम्र में मैं क्या डोमेस्टिक वायलेंस करूंगा। तमाम जिम्मेदारियां पूरी कर चुका हूं, बच्चों की शादी कर दी है। पारिवारिक नोक-झोंक किसके बीच नहीं होती। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने मेरी इन्ही बातों को समझा और मेरे हित में फैसले दिए। बावजूद इसके मुझे अनदेखा किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सितंबर 2020 को आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा उनकी पत्नी प्रिया शर्मा के बीच मारपीट और विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस घटना के बाद पुरुषोत्तम शर्मा के बेटे पार्थ गौतम ने वीडियो और फ ोटो गृहमंत्री, राज्य के डीजीपी, मुख्य सचिव और बाकी कई बड़े अफ सरों को भेजकर पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए मांग की थी। राज्य शासन ने 29 सितंबर 2020 को शर्मा को निलंबित कर दिया था, इसके बाद उनके निलंबन को 5 बार बढ़ाया गया था।



    कोई जिम्मेदार सुनने को तैयार नहीं
    शर्मा ने कहा कि मैं अपने हक को पाने हर संभव प्रयास कर रहा हूं। शासन के एक जिम्मेदार अधिकारी से कई बार समय मांगा, वह मिलने को तैयार नहीं! अन्य माध्यमों से भी संबंधितों तक अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास किया,वहां भी अनदेखा कर दिया गया। करीब सौ से अधिक लेटर लिख चुका हूं, कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है। अब मैं तय कर चुका हूं रेजिग्नेशन (इस्तीफा)ही दूंगा। मेरा हक नहीं मिला तो यही एकमात्र रास्ता बचा है, इससे किसी को सरप्राइज नहीं होना चाहिये और कोई रास्ता बचा भी नहीं है। मैं किसी से लडऩे के मूड में नहीं हूं और न ही लड़ सकता हूं। शासन से लड़ भी कौन सकता है। लिहाजा मैं पूरा मन बना चुका हूं रेजिग्नेशन ही दूंगा।

    Share:

    15% दाम बढ़ाने का केबल आपरेटरों ने किया विरोध शुरू, टीवी चैनल बंद

    Tue Feb 21 , 2023
    टीवी चैनल के दाम बढ़ाने का ब्राडकास्टर्स बना रहे हैं दबाव भोपाल। टीवी चैनल के दाम बढ़ाने का दबाव ब्राडकास्टर्स बना रहे हैं। जिसको लेकर सभी एमएसओ (मल्टी सिस्टम आपरेटर) विरोध में आ गए हैं। एमएसओ ने ब्राडकास्टर्स के इस फैसले का विरोध किया है। जिसको लेकर ब्राडकास्टर्स ने अपने चैनलों के सिग्नल देना बंद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved