img-fluid

बहन से मिलने देवास से इंदौर आया था, अब शव ही लौटेगा

October 17, 2020

  • रिक्शा चालक की चाकू घोंपकर हत्या
  • सीसीटीवी फुटेज से पुलिस द्वारा हत्यारों की तलाश

इंदौर।  वह अपनी बहन से मिलने आया था, लेकिन उसकी लाश शहर से वापस जाएगी। भंवरकुआं क्षेत्र में कल रात एक रिक्शा चालक की बदमाशों ने निर्ममता से हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार वारदात करीब रात साढ़े ग्यारह बजे की है। भंवरकुआं के भावना नगर में राहगीरों ने सड़क किनारे एक युवक को लहूलुहान अवस्था में देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को एमवाय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई। शरीर पर चाकू से किए वार के घाव नजर आ रहे थे। बाद में युवक की पहचान राहुल पिता दिलीप पांडे निवासी न्यू देवास कॉलोनी के रूप में हुई। थानेदार रघुवंशी के अनुसार राहुल रिक्शा चालक था। कल वह अपनी बहन से मिलने ऋषि विहार कॉलोनी द्वारकापुरी गया था। जीजा पप्पू ने उससे खाना खाने का बोला तो उसने बाद में आकर खाने का बोला और घर से निकल गया। बाद में घायल मिला। मामला हत्या का है। बताया जा रहा है कि राहुल बहन के घर से निकलकर साकेत नगर में किसी रिश्तेदार के यहां भी गया था। पुलिस द्वारा इलाके के सीसीटीवी फुटेज के जरिए हत्यारों की तलाश की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि घर से निकलने के बाद राहुल कहां-कहां गया था। इसके लिए उसके मोबाइल की लोकेशन जांची जाएगी

Share:

गुड्डू की सभा में रुपए और भोजन बंटने की शिकायत के बाद प्रकरण दर्ज

Sat Oct 17 , 2020
 इंदौर। नामांकन भरने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू की सभा के पास एक कार से रुपए और भोजन के पैकेट बांटने की भाजपाई ने शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। सांवेर पुलिस ने बताया कि भाजयुमो कानूनी समिति के प्रदेश सहसंयोजक भूपेंद्रसिंह कुशवाह ने चुनाव आयोग को वीडियो देते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved