पटेल ने लोगों को बताया 25 लाख रुपए के बीमा का फायदा
इंदौर। सनातन किसी की बपौती नहीं, जो इस पर अपना हक जता सके। हर हिन्दू सनातनी है। चूंकि मैं सनातनी हूं, इसलिए मैंने पूरे पांच साल अपने विधानसभा क्षेत्र में धर्म की गंगा बनाई। यहां के लोगों को धर्म से जोड़ा। ऐसे बड़े-बड़े आयोजन हुए जो अभी तक इस क्षेत्र में नहीं हुए थे।
अपने पिता से मिली धार्मिक और सामाजिक विरासत को सहेजने वाले सत्यनारायण पटेल ने इसे और आगे बढ़ाने का काम किया और लोगों को धर्म से जोड़ा। उन्होंने हाल ही में जया किशोरी, पंडित प्रदीप मिश्रा जैसे बड़े संतों के आयोजन करवाए, जिसमें हर दिन लाखों लोग उमड़े। यही नहीं रामकथा, शिवकथा और भागवत कथा जैसे आयोजन भी पूरे पांच साल हुए, जिससे पूरे क्षेत्र में धर्म का एक बड़ा माहौल तैयार हुआ।
जनसंपर्क के दौरान अपनी सरल, सहज और सौम्य छवि से लोगों का दिल जीतने वाले कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल (Congress candidate Satyanarayan Patel) ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हमने वचन दिया है कि 25 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त किया जाएगा और इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा। हम घोषणा नहीं करते हैं, बल्कि वचन देते हैं। वे जनसंपर्क के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ सभा के दौरान अपनी सरकार द्वारा दी गई 11 ग्यारंटी की जानकारी भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब गरीब इंसान बीमार होता है तो पैसों के अभाव में वह दम तोड़ देता है, लेकिन इस परेशानी को कांग्रेस ने समझा और 25 लाख रुपए तक का इलाज फ्री में करने की योजना लाई। पटेल ने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन से लोगों के सामने आने वाली चुनौती कम होगी। लोगों को सरकार की उपस्थिति का सहयोग मिल सकेगा। पटेल ने संपूर्ण वृंदावन गार्डन, रॉयल रेसीडेंसी, स्कीम 140, गणेश धाम, आशीष नगर, शिवमंगल नगर, रिवेन्यू नगर, बिजली नगर, शिव शक्ति नगर, वैभव नगर, संचार नगर एवं आलोक नगर में जनसंपर्क किया । इस जनसंपर्क में विशेष रूप से विजय राठौड़, आशीष चौधरी, मनीष मित्तल, राहुल अय्यर, युसूफ खान, प्रशांत पांडे सहित अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जनसंपर्क के दौरान सत्यनारायण पटेल की आरती भी कन्याओं ने उतारी और उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved