भोपाल। उपचुनाव के भाजपा (BJP) प्रत्याशी राहुल सिंह (Rahul Singh) के समर्थन में जनसभा करने प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) गुरुवार को इमलिया गांव पहुंची। उन्होंने वहां पर राहुल (Rahul) के पक्ष में बड़ी जीत का वचन मांगा और कहा कि वह और कें धीय संस्कृति मंत्री भाजपा (BJP) की दो प्रमुख चट्टानें हैं, जब पार्टी पर संकट आता है तो भाजपा (BJP) का मंदिर भी इन्हीं दो चट्टानों से बचता है। उन्होंने प्रहलाद पटैल (Prahalad Patel) की हाइड का हवाला देते हुए कहा कि एक चट्टान छोड़ी बड़ी है। इसके बाद उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister) को लीडर, ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को प्रलयंकर और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा (VD Sharma) को शुभंकर भी कहा।
उमाभारती ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिन हालात में ये चुनाव हो रहा है, उसके कई कारण हैं, लेकि न वह बताना चाहतीं हैं कि वर्तमान बड़ा मलहरा विधायक प्रघुम्न सिंह और राहुल पहले भी भाजपा के प्रत्याशी हो सकते थे, ये हमारे ही साथी, लेकि न लोगों को अनुरोध पर ये कांग्रेस से चुनाव लड़े और जीते, लेकि न जब उन्होंने व प्रहलाद पटैल ने इन दोनों को वापस भाजपा में आने के लिए कहा तो दोनों आ गए। पहले प्रघुम्न सिंह ने उपचुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की, अब राहुल चुनाव में है उसे भी आप भारी मतों से जिताएं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि बीते चुनाव में कांग्रेस को भरोसा ही नहीं था कि उनकी सरकार बनेगी, इसलिए उन्होंने चुनाव के दौरान अनेक वादे कर दिए, लेकि न लेकि न जब सरकार बनी तो वह एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए। अब कांग्रेस के प्रति कि सी की भी सहानुभूति नहीं बची। जो लोग भाजपा में आए है, उनका कांग्रेस में इतना अपमान हुआ कि उन सभी को भाजपा में आना पड़ा। आज देश में ऐसी लहर है कि हर व्यक्ति भाजपा में वोट डालना चाहते हैं। अब भाजपा का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा तपस्या के आधार पर खड़ा हुआ संगठन है। आज आप जो वोट देंगे वह राहुल सिंह के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंध मोदी के लिए होगी। उन्होंने कहा कि निजी स्कू ल में पढ़ाई महंगी है, सरकारी में पढ़ाई नहीं होती, निजी अस्पताल में इलाज महंगा है और सरकार में इलाज नहीं होता, लेकि न अब भाजपा इन सभी समस्याओं का समाधान करेगी।
जब संकट आता है तो हम आते हैं याद…
उमाभारती ने अपने उद्बोधन में कहा कि उन्होंने 2018 का चुनाव इसलिए नहीं लड़ा क्योंकि उन्होंने बहुत चुनाव लड़ लिए हैं, पार्टी उन्हें चुनाव लड़ाना चाहती थी, जब उन्होंने कहा था कि इस बार नहीं 2023 में वह चुनाव लड़ेंगी और इन पांच सालों में पार्टी उन्हें जहां भी भेजेगी वह वहां के प्रत्याशी को चुनाव जिताएंगे। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह और कें धीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटैल दो चट्टाने हैं, जिसमें एक थोड़ी बड़ी है, लेकि न भाजपा का मंदिर भी इन दो चट्टानो से बचता है। जब भी संकट आता है, हम दोनों को याद कि या जाता है। उन्होंने कहा कि उन्हें राहुल सिंह की रिपोर्ट मिली है, जिसमें वह बहुत अधिक मतो से चुनाव जीत रहे हैं, इसलिए वह यहां राहुल को आशीर्वाद देने आई है। इसके बाद उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने जब से पार्टी की बागडोर संभाली है कांग्रेस समाप्त होती जा रही है, इसलिए वह पार्टी के शुभंकर हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस में प्रलय ला दिया, इसलिए वह भाजपा के प्रलयंकर हैं और शिवराज सबके साथ मिलकर प्रदेश का भला कर रहे हैं, इसलिए वह लीडर हैं। इसके बाद उन्होंने जनता से कहा कि वह उनके लाड़ले, जिगर के टुकड़े राहुल को वोट जरुर देना, इसके बाद उन्होंने जनता से कहा कि वह राहुल को विजय का हार पहनाना चाहती है, लेकि न उससे पहले सभी हनुमान जी की मु_ी बांधकर संकल्प लेते हुए कहा कि सभी लोग राहुल को वोट देंगे। इसके बाद उमाभारती ने राहुल सिंह को माला पहना दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved