मुंबई: पंकज त्रिपाठी की गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में होती है. कई फिल्मों और वेब सीरीज के जरिए उन्होंने लोगों के दिलों में खूब जगह बनाई है. इन दिनों में वो अपनी हालिया रिलीज फिल्म फुकरे 3 को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि अब वो थक चुके हैं, इसलिए वो अब कम फिल्में साइन करते हैं.
पंकज त्रिपाठी ने कहा, ”मैंने कम फिल्में करना शुरू कर दिया है, क्योंकि मैं अब थक गया हूं. कई बार ऐसा होता है कि मुझे याद नहीं रहता कि मैंने यह शॉट कब दिया था, क्या हुआ था और किस फिल्म के लिए दिया था. ये ठीक बात नहीं है. आप 340 दिन एक्टिंग नहीं कर सकते, पर मैं वहीं कर रहा था.”
‘जब आप भूखे होते हैं तो…’
पंकज त्रिपाठी ने इस दौरान अपनी फिल्मों के बारे में बात की. उनका कहना है कि उन्हें वो कहानियां पसंद आईं और इसलिए उन्होंने उन फिल्मों में काम किया. इसके साथ ही पंकज त्रिपाठी का मानना है कि जब आप भूखे होते हैं तो आप ज्यादा खा लेते हैं. यही उनके साथ भी हुआ. वो कहते हैं, “एक ऐसी ही चीज़ मेरे साथ हो रही थी. जैसे, मेरे पास बहुत सारा काम आ रहा था और मैं अधिक खा रहा था.”
मैं अटल हूं… में दिखेंगे पंकज
पंकज त्रिपाठी अब फिल्म ‘मैं अटल हूं’ में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म को रवि जाधव डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म से पंकज का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ चुका है, जिसे पंसद किया गया.
बता दें कि हाल ही में पंकज त्रिपाठी को फिल्म मिमी के लिए 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया. जहां वो फिलहाल अपनी फिल्म ओएमजी 2 का सक्सेस इन्जॉय कर रहे हैं, वहीं उनकी फुकरे 3 भी सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved