img-fluid

मैं देश का बेटा हूं और पीएम नरेंद्र मोदी देश के राजा हैं – कांग्रेस नेता राहुल गांधी

May 22, 2024


महेंद्रगढ़ (हरियाणा) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने कहा कि मैं देश का बेटा हूं (I am the Son of the Country) और पीएम नरेंद्र मोदी देश के राजा हैं (PM Narendra Modi is the King of the Country) ।


राहुल गांधी ने महेंद्रगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “पीएम मोदी ने पहली बार हिंदुस्तान के जवानों को मजदूर में बदल दिया है… दो तरीके के शहीद होंगे । एक सामान्य जवान या अफसर जिसके परिवार को पेंशन मिलेगी, शहीद का दर्जा मिलेगा… दूसरा गरीब घर का बेटा जिसको अग्निवीर नाम दिया है… सेना इसे (अग्निवीर योजना) नहीं चाहती… इंडिया की सरकार आएगी, अग्निवीर योजना को उठाकर हम कूड़ेदान में फेंक देंगे… अगर हरियाणा का युवा शहीद होगा, चाहे वो कोई भी हो, एक ही तरीके के शहीद होंगे… हिंदुस्तान की सरकार सबकी रक्षा करेगी…।

इसके बाद राहुल गांधी ने सोनीपत व चरखी दादरी में सभा को संबोधित किया। राहुल ने चरखी दादरी में पार्टी उम्मीदवार राव दान सिंह के समर्थन में रैली की। इसके बाद राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वे हरियाणा की सभी 10 सीटें जीतेंगे। 4 जून को इंडिया. गठबंधन की सरकार बन रही है। इसके एक महीने बाद 4 जुलाई को देश की करोड़ों महिलाओं के खाते में 8500 रुपए आएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि मैं देश का बेटा हूं और पीएम नरेंद्र मोदी देश के राजा हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं को पहली पक्की नौकरी देगी।

Share:

मतदान के आंकड़ों में हुए बदलाव पर स्थिति स्पष्ट करे चुनाव आयोग - पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ

Wed May 22 , 2024
भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) मतदान के आंकड़ों में हुए बदलाव पर (On changes in Voting Figures) स्थिति स्पष्ट करे (Should Clarify the Situation) । देश में लोकसभा के चुनाव हो रहे है, पांच चरणों के मतदान हो चुके हैं। रियल टाइम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved