• img-fluid

    ‘मैं विपक्ष का नेता, यह मेरे अधिकारों का हनन’, संभल जाने से रोके जाने के बाद राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला

  • December 04, 2024

    संभल: संभल (Sambhal) में हिंसा वाले एरिया में जाने के लिए बुधवार सुबह (4 दिसंबर 2024) दिल्ली से निकले कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) काफी गहमागहमी के बाद गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) से दिल्ली (Delhi) लौट आए. पुलिस ने उन्हें गाजीपुर बॉर्डर से आगे नहीं जाने दिया.

    राहुल गांधी काफी देर तक आगे जाने की जिद पर अड़े रहे, राहुल के काफिले ने आगे निकलने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने पूरा रास्ता बंद किए रखा, कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई. राहुल ने काफी देर तक पुलिस के सीनियर अफसरों से भी बात की, लेकिन उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई. राहुल गांधी ने पुलिस से अनुरोध किया है कि मुझे अकेले संभल जाने दीजिए. अगर आप नहीं चाहते की मैं अपनी गाड़ी में जाऊं तो आप अपनी गाड़ी में लेकर चलिए. हालांकि पुलिस प्रशासन अभी तक इसकी परमिशन नहीं दी.


    गाज़ीपुर बॉर्डर पर राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं संभल जाना चाहता हूं, मुझे जाने नहीं दिया जा रहा है. मैं विपक्ष का नेता हूं. यह मेरे अधिकारों का हनन है. मुझे बोल रहे हैं कि कुछ दिन बाद आपको जाने दिया जा सकता है. मैंने अकेले जाने के बात की तो भी मुझे अकेले भी नहीं जाने दिया जा रहा है.”

    वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने गाजीपुर बॉर्डर पर मीडिया से बातचीत में कहा, यह राहुल गांधी का संवैधानिक अधिकार है. वह एलओपी हैं और उन्हें संभल जाने की इजाजत देनी चाहिए.

    राहुल गांधी को संभल जाने से रोके जाने पर सपा के चीफ अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार क्या छिपाना चाहती है? पहले दिन से ही समाजवादी पार्टी समेत सभी ने कहा है कि संभल प्रशासन ने जो कुछ भी किया है, वह भाजपा के निर्देश पर किया है… वे किसी भी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. वे क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं?”

    Share:

    महायुति ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, फडणवीस ने शिंदे से सरकार में शामिल होने की अपील की

    Wed Dec 4 , 2024
    मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में नई सरकार के गठन की राह साफ हो गई है. महायुति की ओर कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के साथ देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और अजित पवार (Ajit Pawar) ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) को गठन पत्र सौंपते हुए सरकार (Goverment) बनाने का दावा पेश किया, जिसे राज्यपाल ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved