img-fluid

बाबा नीम करौली के दर्शन कर अभिभूत हूं – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

May 30, 2024


नैनीताल । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhad) ने कहा कि बाबा नीम करौली के दर्शन कर (After seeing Baba Neem Karauli) अभिभूत हूं (I am Overwhelmed) । उत्तराखंड के नैनीताल जनपद स्थित कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली के दर्शन के दौरान उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी मौजूद रहीं। कैंची धाम में पूजाअर्चना के बाद मंदिर प्रशासन ने उन्हें बाबा की मूर्ति भेंट की।


बाबा नीम करौली के दर्शन के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कैंची धाम में आकर अभिभूत हूं। उत्तराखंड देवभूमि है, महापुरुषों की भूमि है। हाल के कालखंड में इन स्थानों का रखरखाव उत्कृष्ट है। सराहनीय कार्य हो रहा है। नई ऊर्जा मिली है, राष्ट्र के प्रति समर्पण की जो भावना है, उसमें बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति दुनिया में बेमिसाल है। कोई और देश 5 हजार सालों की सांस्कृतिक विरासत नहीं रखता। भारत दुनिया को एक कुटुंब मानता है। ‘वसुधैव कुटुंबकम’, जी-20 में हमारा मोटो दुनिया के सामने गया। वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर। यह कितनी जबरदस्त बात है। इस स्थान पर आकर आदमी आत्मा को पहचानता है। दिल, दिमाग और आत्मा का समेकन होता है।

मुझे यहां धार्मिकता, उत्कृष्टता और आध्यात्मिकता का संगम देखने को मिलता है। ऐसी जगह की यात्रा जहां हमें ऐसे महान संत मिले, जिन्होंने सभी के लिए अनुकरणीय उच्चतम सिद्धांत स्थापित किए। कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में आए दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 15 मार्च से 28 मई तक करीब 15 लाख श्रद्धालु यहां दर्शन कर चुके हैं। कैंची धाम में क्रिकेटर विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, अनुपम खेर तक बाबा नीम करौली के दरबार पर माथा टेक चुके हैं।

Share:

भ्रष्टाचार में डबल पीएचडी कर ली है कांग्रेस ने - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Thu May 30 , 2024
होशियारपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने भ्रष्टाचार में डबल पीएचडी कर ली है (Has done double PhD in Corruption) । 60 साल तक कांग्रेस ने जो कारनामे किए हैं। भ्रष्टाचार की एक से एक वारदातें की हैं। ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में डबल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved