इंदौर, राजेश ज्वेल। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने कल भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट के समर्थन में धरमपुरी पहुंचकर सभा को संबोधित किया। इसके बाद जब वे ग्वालियर जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे, तब वहां अग्निबाण प्रतिनिधि से विशेष चर्चा की। इसमें तोमर ने अधिकांश सीटों पर भाजपा की विजय सुनिश्चित बताते हुए कहा कि वे खुद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में न पहले थे और न अब हैं। आने वाले 3 साल शिवराजसिंह ही यह जिम्मा संभालते रहेंगे। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आरोपों को नकारते हुए कहा कि कांग्रेस ने शुरू से लेकर आज तक सिर्फ झूठ ही बोला है।
अग्निबाण में कल ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का विस्तृत इंटरव्यू प्रकाशित हुआ था, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को झूठ बोलने वाली मशीन बताते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। इंदौर आए तोमर ने अग्निबाण में प्रकाशित यह पूरा इंटरव्यू पढ़ा। भाजपा के प्रवक्ता आलोक दुबे ने उन्हें यह इंटरव्यू पढ़वाया और इसके बाद धरमपुरी में तोमर ने जो चुनावी सभा संबोधित की, उसमें अग्निबाण के इंटरव्यू का हवाला देते हुए कांग्रेस पर सिलसिलेवार झूठ बोलने के आरोप लगाए। तोमर ने कहा कि इंदिरा गांधी ने एक वक्त गरीबी हटाओ का नारा दिया था, लेकिन आज तक गरीबी नहीं हटी। इसी तरह राहुल गांधी ने कहा था कि मध्यप्रदेश के किसानों के 2 लाख रुपए तक के कर्जे अगर 10 दिन में सरकार बनने के बाद माफ नहीं हुए तो 11वें दिन वे मुख्यमंत्री बदल देंगे। तोमर ने जनता से पूछा कि क्या मुख्यमंत्री बदला गया? इस तरह कांग्रेस ने लगातार झूठ ही बोला है, जबकि भाजपा ने जो कहा वो किया। तोमर ने भाजपा के संकल्प पत्र का भी विमोचन किया और कहा कि कृषि सुधार के माध्यम से भी किसानों के लिए ऐतिहासिक बिल पास किया गया है, जबकि कांग्रेस इस बिल का विरोध कर थूककर चाटने वाला काम कर रही है। उन्होंने तुलसीराम सिलावट के लिए कहा कि प्रदेश के रुके हुए विकास की खातिर ही उन्होंने इस्तीफा दिया। सांवेर के किसान प्रगतिशील और समझदार हैं। उन्हें पता है कि भाजपा सरकार में पर्याप्त बिजली, शून्य प्रतिशत ब्याज पर कर्ज और अभी किसान सम्मान निधि में मध्यप्रदेश के किसानों को 10 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा भी की गई है। जनसभा को भाजपा प्रत्याशी सिलावट ने भी संबोधित किया और किसानों की कर्जमाफी के साथ अतिथि विद्वानों के साथ की गई गद्दारी सहित कमलनाथ पर कई आरोप भी लगाए। तोमर ने एयरपोर्ट पर अग्निबाण प्रतिनिधि से भी चर्चा की, जिसमें ग्वालियर-चम्बल संभाग में भाजपा की स्थिति मजबूत रहने के साथ ही अधिकांश सीटों पर जीत का दावा किया और कहा कि वे खुद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में कभी नहीं रहे। वे पार्टी के कार्यकर्ता हैं और पार्टी जो आदेश देती है उस जिम्मेदारी का वे निर्वहन करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले 3 साल भी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ही रहेंगे और प्रदेश में जनता से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से हल करने वाली सरकार ही चलती रहेगी। जब तोमर से पूछा गया कि अधिकांश प्रत्याशी तो कांग्रेस से आए हुए नेता ही हैं, जिन्हें भाजपा ने टिकट दिए हैं तो उन क्षेत्रों के कार्यकर्ता और पुराने भाजपा नेता क्या सहयोग करेंगे? इस पर तोमर ने कहा कि भाजपा में संगठन महत्वपूर्ण रहा है और कमल के फूल को देखकर ही सभी एकजुट होकर काम करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved