इंदौर। मुख्यमंत्री (CM) डॉ मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह इंदौर (Indore) के प्रभारी (Incharge) नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि वह प्रदेश (state) के मुख्यमंत्री हैं, इसलिए किसी एक जिले के प्रभारी होने का सवाल ही नहीं उठता।
छात्रसंघ चुनाव से ज्यादा महत्वपूर्ण है पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश में छात्रसंघ के चुनाव भले ही नहीं हो पा रहे हैं, लेकिन प्रत्यक्ष प्रणाली से पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव समय पर हो रहे हैं और इनसे बड़ी संख्या में नया नेतृत्व उभरकर सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सबकी सहमति हो जाती है तो वह अगले शिक्षण सत्र से छात्रसंघ चुनाव कराने के मामले में भी मुझे कोई दिक्कत नहीं है।
यह भी कहा मुख्यमंत्री ने
पसंदीदा फिल्म- द साबरमती रिपोर्ट
पसंदीदा अभिनेता -अमिताभ बच्चन
पसंदीदा पुस्तक- द्वारका का सूर्यास्त
पसंदीदा नाश्ता- पोहा-जलेबी
पसंदीदा भोजन -दाल-बाफले
पसंदीदा पर्यटन स्थल-धर्मराजेश्वर मंदसौर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved