img-fluid

ऐसे हमलों से मैं डरने वाला नहीं हूं – कांग्रेस प्रत्याशी किशोरीलाल शर्मा

May 06, 2024


अमेठी । कांग्रेस प्रत्याशी किशोरीलाल शर्मा (Congress candidate Kishorilal Sharma) ने कहा कि ऐसे हमलों से मैं डरने वाला नहीं हूं (I am not Afraid of Such Attacks) । अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर हुए हमले के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही ।

उन्होंने कहा कि जिस तरह की घटना हुई है, यह अमेठी की संस्कृति नहीं है। लोकतंत्र में एक-दूसरे पर हमला किया जाए, यह अच्छी संस्कृति नहीं है। यह कभी नहीं हुआ। यह हमने कभी नहीं देखा। आखिर ये कौन लोग हैं ? मुझे लगता है कि यह उनकी हताशा का प्रतीक है।

किशोरीलाल शर्मा से पूछा गया कि आचार संहिता लागू होने के बाद से लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जिला अध्यक्षों पर हमले किए जा रहे हैं, तो ऐसे में आपको चुनाव लड़ना कितना मुश्किल लगता है, तो इस पर उन्होंने कहा, “ऐसी घटनाओं से डरने वाला नहीं हूं। इस तरह की परिस्थिति से मैं पहले भी दो चार हो चुका हूं। जिन लोगों को लगता है कि मैं इससे डर जाऊंगा, ऐसे लोगों को मैं दो टूक कह देना चाहता हूं कि मैं डरने वाला नहीं हूं।“

किशोरीलाल से पूछा गया कि आपको क्या लगता है कि यह हमला किन लोगों ने कराया है, तो इस पर उन्होंने कहा कि यह तो पुलिस ही बता सकती है। पुलिस जांच करेगी, तभी यह साफ हो पाएगा कि आखिर यह हमला किन लोगों ने करवाया है ? इससे पहले कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी अमेठी कांग्रेस कार्यालय पर हुए हमले को लेकर बीजेपी को घेरा था। उन्होंने कहा था कि बदमाश हमला करते रहे, लेकिन बीजेपी पुलिस मूकदर्शक बनी रही। अमेठी कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी 12 गाड़ियों पर हमला किया गया।

Share:

राहुल गांधी 2 सीट से लड़ रहे चुनाव, कितनी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकता है एक उम्मीदवार?

Mon May 6 , 2024
नई दिल्ली: पिछली बार की तरह ही इस बार भी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) दो सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल गांधी इस बार केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली सीट (Wayanad seat of Kerala and Rae Bareli seat of UP) से चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved