• img-fluid

    मैं बेवकूफ नहीं हूं कि… महाराष्ट्र में कैश कांड पर विनोद तावड़े ने तोड़ी चुप्पी, होटल का किया जिक्र

  • November 20, 2024

    मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में 288 सीटों पर वोटिंग (Voting) हो रही है. वोटिंग से एक दिन पहले महाराष्ट्र में कैश कांड (Cash Scandal) का जिन्न निकला. भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tawde) पर कैश फॉर वोट कांड में घिरते दिखे. उनके ऊपर वोटरों को पैसे बांटने (Sharing Money) का आरोप लगा. मगर अब खुद विनोद तावड़े ने कैश कांड पर चुप्पी तोड़ी है. बिहार के प्रभारी तावड़े ने बुधवार को वोटरों को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटने के आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि वह नियमों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और राजनीतिक विरोधियों के होटल में इस तरह की हरकत करने वाले मूर्ख नहीं हैं.

    दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले मंगलवार को बहुजन विकास अघाड़ी नेता हितेंद्र ठाकुर ने विनोद तावड़े पर मुंबई से 60 किलोमीटर दूर विरार के एक होटल में वोटरों को लुभाने के लिए 5 करोड़ रुपये बांटने का आरोप लगाया था. बीवीए नेताओं ने 5 करोड़ रुपये नकद बांटे जाने का दावा किया. वहीं, चुनाव अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि होटल के कमरों से 9.93 लाख रुपये नकद बरामद किए गए.

    हालांकि, बीजेपी नेता विनोद तावड़े इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वे सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दे रहे थे. विनोद तावड़े ने बुधवार को रिपोर्टरों से कहा, ‘विरार (पालघर) का विवान्ता होटल ठाकरे परिवार का है. मैं इतना बेवकूफ नहीं हूं कि उनके होटल में जाकर पैसे बांटूं.’ भाजपा नेता ने कहा कि वह 40 साल से राजनीति में हैं और नियमों-कानूनों से अच्छी तरह वाकिफ हैं. खासकर चुनाव से पहले ‘चुनाव आचार संहिता’ के बारे में.


    विनोद तावड़े ने कहा, ‘मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहा था. चुनाव प्रचार नहीं कर रहा था.’ भाजपा नेता ने कहा कि वह केवल पार्टी कार्यकर्ताओं से मतदान प्रक्रिया पर चर्चा कर रहे थे. विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के नेताओं ने चुनाव आयोग से इसकी विस्तृत जांच की मांग की है. विनोद तावड़े ने इस बात पर हैरानी जताई कि राष्ट्रीय नेता इस मुद्दे में कूद पड़े हैं. उन्होंने कहा, ‘भाजपा वाले अब इतने भी भोले नहीं हैं कि विपक्षी पार्टियों के होटल में पैसा बांटें. उन्हें इतनी समझ तो होनी चाहिए.’ यह दोहराते हुए कि उनके पास से कोई पैसा नहीं मिला विनोद तावड़े ने चुटकी ली और कहा कि राहुल गांधी और सुप्रिया सुले ने जो पांच करोड़ रुपये देखे हैं, वो मुझे भिजवा दें. वे मेरे बैंक खाते में जमा करा सकते हैं.’

    पुलिस ने मंगलवार को पालघर के होटल में वोटरों को कथित रूप से नकदी बांटने के मामले में तावड़े, भाजपा उम्मीदवार राजन नाइक और अन्य के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की हैं. भाजपा और बहुजन विकास अघाड़ी के पदाधिकारियों के खिलाफ कथित तौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने की कोशिश करने के लिए एक अलग प्राथमिकी दर्ज की गई. तीनों मामले पालघर जिले के तुलिंज पुलिस थाने में विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए दर्ज किए गए.

    Share:

    स्कूल प्रिंसिपल को डिजिटल अरेस्ट में फंसाने की कोशिश, ऐसे हुआ खुलासा

    Wed Nov 20 , 2024
    भोपाल। पार्सल में टाइगर की खाल व फर्जी पासपोर्ट (Fake Passport) होने की बात बताते हुए ठगों न स्कूल प्राचार्य व उनकी पत्नी को कार्रवाई के नाम पर धमकाया तथा बाद में डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) कर दिया। उनसे बैंक खातों की डिटेल भी ली गई। ठगी का आभास होते ही प्राचार्य ने स्क्रीन ऑफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved