img-fluid

मैं बांग्लादेशी घुसपैठिया नहीं, नागरिकता साबित करने के लिए तीन साल लड़ी आजादी के नायक की बेटी

November 24, 2023


गुवाहाटी। देश की आजादी [independence of the country] के लिए लडऩे वाले दिगेंद्र चंद्र घोष [Digendra Chandra Ghosh] की बेटी सेजे बाला घोष [Seje Bala Ghosh] को भारत की नागरिकता साबित करने के लिए तीन साल मुकदमा लडऩा पड़ा है। अब जाकर 73 साल की सेजे बाला घोष यह साबित कर सकी हैं कि वह भारत की ही नागरिक हैं और बांग्लादेशी घुसपैठिया [Bangladeshi infiltrato,r] नहीं हैं। उन्हें मार्च 2020 में फॉरेन ट्राइब्यूनल [Foreign Tribunal] की ओर से नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद तीन साल लंबी कानूनी लड़ाई चली। इसी सप्ताह उन्हें ट्राइब्यूनल के आदेश की कॉपी मिली है, जिसमें उन्हें भारत का नागरिक माना गया है। नागरिकता मिलने के बाद वह खुश हैं, लेकिन वह कहती हैं कि सवाल उठाना ही अपमान था।


 

-पिता के बलिदान का अपमान था

सेजे बाला घोष ने कहा कि मेरी नागरिकता पर सवाल उठना मेरे पिता के बलिदान का अपमान था। उन्हें भारतीय घोषित करना ही काफी नहीं है। भगवान सब देख रहा है। उन्होंन कहा कि वह अब भी अपमानित महसूस कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मेरे पिता ने आजादी के आंदोलन में हिस्सा लिया था। वह चंद्रशेखर आजाद के करीबी सहयोगी थे। आजादी के लिए उन्होंने जंग लड़ी, लेकिन आज आजादी के सात दशकों के बाद उनकी बेटी को घुसपैठिया बताया जा रहा है। यह शर्म की बात है।

सेजे बाला घोष बोंगाई गांव जिले के सलबागान गांव में अकेली रहती हैं और भगवान कृष्ण की भक्त हैं। वह कहती हैं कि यह शायद मेरे भाग्य में लिखा, लेकिन जो लोग भी मेरे अपमान का कारण बने हैं, उन्हें भुगतना होगा। मेरे भगवान कृष्ण हर चीज देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मेरे घर आई और मुझे 2020 में नोटिस थमा दिया। इसके बाद लॉकडाउन शुरू हो गया था। मैं उस नोटिस को पढ़ नहीं सकी और पुलिस से पूछा कि आखिर मेरी क्या गलती है और क्या अपराध है। उन्होंने कहा कि फॉरेन ट्राइब्यूनल का मानना है कि मैं अवैध घुसपैठियां हूं, जो बांग्लादेश से आई हूं। इसलिए मुझे अदालत में पेश होना पड़ेगा।

– अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों के चलते वह भारत आए थे

हालांकि उन्होंने नोटिस मिला तो कई नागरिक संस्थाओं और सिटिजंस फॉर जस्टिस एंड पीस एनजीओ ने उनकी मदद की। उनकी ओर से वकील दीवान अब्दुर्रहीम ने केस लड़ा था। उनके वकील ने बताया कि दस्तावेजों के मुताबिक सेजे बाला के पिता दिगेंद्र चंद्र बोस और उनकी मांग बरादा बाला घोष 1947 में भारत आए थे। पूर्वी पाकिस्तान यानी आज के बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों के चलते वह भारत आए थे और असम में बस गए थे। सेजे बाला का जन्म 1951 में मंगलदोई जिले के बालोगारा गांव में हुआ था। इसी साल उनके पिता का नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस में दर्ज हुआ था। इसके अलावा उनका नाम वोटर लिस्ट में था और पासपोर्ट भी उनके नाम पर जारी हुआ था।

Share:

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मतदान के एक दिन पहले सचिन पायलट की वोट की अपील साझा की

Fri Nov 24 , 2023
जयपुर । राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए (For Rajasthan Assembly Elections) मतदान के एक दिन पहले (A Day Before Voting) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने सचिन पायलट की वोट की अपील (Sachin Pilot’s Appeal for Votes) साझा की (Shared) और कहा कि पार्टी में सब ठीक है (All is Well in the […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved