इन्दौर। इंदौर शहर में पर्यावरण (Environment in Indore City) सुधार के लिये नगर निगम इंदौर द्वारा पॉलिथीन के स्थान पर कपड़े के झोले के अधिक से अधिक उपयोग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके तहत नगर निगम इंदौर (Municipal Corporation Indore) द्वारा लगातार जन जागरण के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार को राजवाड़े पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कपड़े के झोले की सिलाई करते हुये किया।
इस अवसर पर पूर्व महापौर परिषद सदस्य संतोष गौर, शोभा रामदास गर्ग, पूर्व पार्षद रत्नेश बागडी, दीपक जैन, भरत पारिख, राजेश शुक्ला, ज्योति तोमर, दीपिका नाचन, कंचन गिदवानी, विनिता धर्म, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर प्रबल जैन, एनजीओ संस्था के अमित चौहान व सहयोगी संस्थान के प्रतिनिधि, स्वसहायता समूह की रूपाली जैन एवं अन्य उपस्थित थे।
नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि यह अभियान जनभागीदारी को बढ़ाने के लिये शुरू किया गया है। राजवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में इंदौर शहर वासियों को पोलिथिन के स्थान पर इंदौर झोले के उपयोग को बढाने की अपील करते हुए विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित अन्य अतिथियो द्वारा सिलाई मशीन पर झोले की सिलाई की गई और नागरिको को झोले का वितरण भी किया गया। मैं हूँ झोलाधारी इंदौरी अभियान के तहत मंगलवार को 30 से अधिक स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सिलाई मशीन के माध्यम से इंदौर झोले का निर्माण किया जा रहा है।
विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्लास्टिक मानवता के लिये खतरा है। साथ ही देश-विदेश में प्लास्टिक पॉलिथिन की वजह से कई जानवरों की मृत्यु हो जाती है। प्लास्टिक एक ऐसी वस्तु है जो कि कभी नष्ट नही होती है। उन्होंने अनुरोध किया कि प्लास्टिक व पॉलिथिन का उपयोग नहीं करें। कपड़े के झोले का उपयोग करे और अपने साथ झोला रखकर, इंदौर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग करे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved