जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नवागत मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत ने कहा कि जबलपुर के अधिवक्ताओं के मृदुल-व्यवहार से अत्यधिक प्रभावित हूं। भोपाल में शपथ ग्रहण व जबलपुर में पदभार संभालने के बाद खंडपीठ इंदौर व ग्वालियर के बार पदाधिकारियों से भी विमर्श हुआ। मुख्यपीठ व खंडपीठद्वय के अधिवक्ता बेहद अनुशासित हैं। इस तरह की आदर्श बार ही बेंच के साथ समन्वय बनाकर न्यायपालिका के मूल लक्ष्य न्यायदान को सहज, सरल व त्वरित बनाने की दिशा में सार्थक सहयोग कर सकती है। वे हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, जबलपुर द्वारा सिल्वर जुबली आदर्श सभागार में आयोजित स्वागत समारोह के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जबलपुर के वकीलों की सभी मूलभूत समस्याएं दूर करने कृत संकल्पित हूं। एक-एक कर सभी प्रतिकूलताओं को दूर करने की दिशा में पहल करूंगा। इस दौरान प्रशासनिक न्यायाधीश संजीव सचदेवा, स्टेट बार चेयरमैन राधेलाल गुप्ता, उप महान्यायवादी पुष्पेंद्र यादव, अतिरिक्त महाधिवक्ता हरप्रीत रूपराह, जिला बार अध्यक्ष मनीष मिश्रा और हाई कोर्ट बार के अध्यक्ष धन्य कुमार जैन व सचिव परितोष त्रिवेदी मंचासीन थे।
पदाधिकारियों के साथ भूखंड का लिया जायजा
सीजे ने हाईकोर्ट बार के पदाधिकारियों के साथ हाईकोर्ट परिसर में अधिवक्ता भवन के लिए प्रस्तावित भूखंडे का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नव निर्माण की कड़ी में पुरानी इमारत को तोड़े जाने से पूर्व अधिवक्ता समुदाय के लिए नवीन बैठक व्यवस्था वरीयता के आधार पर की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved