img-fluid

‘मैं हेमंत सोरेन’ झारखंड को मिला 14वां CM, शपथ ग्रहण में INDIA गठबंधन के कई नेता रहे मौजूद

November 28, 2024

रांची: हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने गुरुवार (28 नवंबर) को एक बार फिर से झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) के तौर पर राज्य की कमान संभाल ली. उन्होंने रांची (Ranchi) में आयोजित एक भव्य समारोह में राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता का CM के रूप में यह चौथा कार्यकाल है.


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस दौरान मौजूद रहीं. इसके साथ ही जेएमएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन भी शपथग्रहण के दौरान उपस्थित रहीं.

इसके अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस नेता तारिक अनवर, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव, तमिलनाडु के डिप्टी सीएम और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार समेत कई और नेता उपस्थि रहे.

Share:

MP में प्रत्येक व्यक्ति पर 50 हजार का कर्ज, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले- 'पूरा हिसाब देना चाहिए'

Thu Nov 28 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार पर कर्ज (Loan) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस आरोप लगा रही है कि सरकार (Goverment) लगातार कर्ज ले रही है, मगर इसका लाभ आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है. दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved