img-fluid

भाजपा की मदद कर रहा हूं, इन दोनों सीटों पर जीत की गारंटी है…धनंजय सिंह का बड़ा बयान

May 16, 2024

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता (Strong leader of Uttar Pradesh) और पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Former MP Dhananjay Singh) और उनकी पत्नी श्रीकला सिंह ने बीजेपी से नजदीकी और बीएसपी से दूरी को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि बीएसपी इससे पहले भी उनके साथ कई बार धोखे कर चुकी है. धनंजय सिंह ने कहा कि अगर बीएसपी ने टिकट नहीं बदला होता तो निश्चित तौर पर यहां से हमारी जीत होती. उन्होंने दावा किया कि पूरे प्रदेश में एकमात्र सीट जौनपुर (Jaunpur) की है, जहां बीएसपी शर्तिया जीत जाती, यहां तक कि बीजेपी को भी हार का सामना करना पड़ता.

धनंजय सिंह ने इस दौरान इस बात का भी खुलासा किया कि रातों रात अब उन्होंने बीएसपी को छोड़कर बीजेपी का समर्थन करने फैसला क्यों किया? धनंजय सिंह ने कहा कि आज हम चुनाव से बाहर हैं, मैं जेडीयू का सदस्य जरूर हूं लेकिन मैं भारतीय जनता पार्टी की मदद कर रहा हूं. मेरे सहयोगी जौनपुर और मछलीशहर में बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं. धनंजय सिंह ने दावा किया कि इन दोनों सीटों पर जीत की गारंटी है.


जौनपुर की सिसायत पर चर्चा के दौरान पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने खुलासा किया है कि आज की तारीख में बीजेपी का समर्थन करने की कई वजहें हैं. उनके पिताजी भी संघ में थे. पूरे परिवार का बैकग्राउंड आरएसएस का रहा है. ऐसे में हमारा भी बीजेपी से एक वैचारिक लगाव है. उन्होंने कहा कि हम पहले भी एनडीए के समर्थक रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि राजनीति में कई दलों में हमारे अच्छे साथी भी हैं लेकिन आज हम बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं.

इस दौरान उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई बीएसपी ने यूपी में सभी सीटों को छोड़ कर जौनपुर सीट को ही क्यों टारगेट किया? जबकि जौनपुर हम जीत रहे थे. हालांकि उन्हो्ंने इसी के साथ ये भी आशंका जताई कि शायद उन्हें यह लगा होगा कि अगर हम जीत जाते हैं तो उनके दलित समीकरण को यह पसंद नहीं आएगा. वहीं धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह ने भी कहा कि रातों रात सीट बदले से जाने से वो भी अचंभित हैं.

Share:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों से जनता का विश्वास उठ चुका है : कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा

Thu May 16 , 2024
सिरसा । कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा (Congress General Secretary Kumari Sailja) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों से (In Prime Minister Narendra Modi’s Guarantees) जनता का विश्वास उठ चुका है (Public has lost Faith) । उनकी सारी गारंटियां फेल हो चुकी है । उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस की जनसभाओं में मीडिया के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved