img-fluid

मैं जेल जा रहा… माता-पिता का ख्याल रखना, सरेंडर से पहले केजरीवाल की अपील

May 31, 2024

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्लीवासियों से भावुक अपील की है. सुप्रीम कोर्ट में 2 जून को सरेंडर करने से पहले केजरीवाल ने कहा कि मैं देश को बचाने के लिए जेल रहा हूं, वहीं से आप सबकी सेवा करूंगा लेकिन मेरे माता पिता का ख्याल रखना. उन्होंने कहा कि मैं बेशक आपके बीच नहीं आऊंगा लेकिन आप चिंता मत करना आपके सारे काम चलाते रहेंगे.

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली की जनता से कहा, मैं अंदर रहूं या बाहर…दिल्ली का एक भी काम नहीं रुकने दूंगा. आपकी फ्री बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल में फ्री दवाइयां-इलाज, महिला के लिए बस यात्रा, 24 घंटे बिजली और भी सारे काम चलाते रहेंगे. जब जेल से वापस लौटूंगा तो हर मां बहन को हर महीने हजार रुपए देने की भी शुरुआत करूंगा.

केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मुझे प्रचार करने के लिए 21 दिन की मोहल्लत दी थी. कल 21 दिन पूरे हो रहे हैं. परसों मुझे सरेंडर करना है. परसों मैं वापस से जेल चला जाऊंगा. मुझे नहीं पता ये लोग मुझे इस बार कब तक जेल में रखेंगे लेकिन मेरे हौसले बुलंद हैं. देश को तानाशाही से बचने के लिए जेल जा रहा हूं. इसका मुझे फक्र है. इन्होंने मुझे कई तरह से तोड़ने की कोशिश की, झुकाने की कोशिश, मुझे चुप करने की कोशिश की लेकिन यह सफल नहीं हुए. जब मैं अभी जेल में था तो उन्होंने मुझे कई तरह से प्रताड़ित किया.


इन्होंने मेरी दवाइयां रोक दीं. मैं 20 साल से शुगर का मरीज हूं. पिछले 10 साल से इंसुलिन ले रहा हूं. रोज मेरे पेट में चार बार इंजेक्शन लगता है. जेल में इन्होंने मुझे कई दिनों तक इंसुलिन के इंजेक्शन नहीं दिए. मेरी शुगर 300 से 325 तक पहुंच गई. इतने दिनों तक शुगर इतनी हाई रहे तो किडनी लीवर खराब हो जाते हैं. पता नहीं यह लोग क्या चाहते थे. इन्होंने ऐसा क्यों किया?

दिल्ली के सीएम ने कहा कि मैं जेल में 50 दिनों तक था. इन 50 दिनों में मेरा 6 किलो वजन कम हो गया. जब मैं जेल गया तो मेरा वजन 70 किलो था. आज 64 किलो है. जेल से छूटने के बाद भी मेरा वजन नहीं बढ़ रहा है. डॉक्टर कह रहे हैं कि यह शरीर में किसी बड़ी बीमारी का संकेत भी हो सकता है. टेस्ट करवाने की जरूरत है. मेरे यूरिन में भी कीटोन लेवल बहुत ज्यादा हो गया है. परसों मैं सरेंडर करूंगा. सरेंडर करने के लिए लगभग दोपहर 3:00 बजे अपने घर से निकलूंगा. हो सकता इस बार यह मुझे और ज्यादा प्रताड़ित करें. लेकिन मैं झुकूंगा नहीं. आप अपना ख्याल रखना. मुझे जेल में आपकी बहुत चिंता रहती है. आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा.

Share:

बॉलीवुड में क्यों होते हैं इतने ज्यादा तलाक? मनोज बाजपेयी ने बताई वजह

Fri May 31 , 2024
मुंबई: बॉलीवुड ग्लैमर की दुनिया है. इसका अपना आकर्षण है. लोग बॉलीवुड के बारे में बातें करते हैं. इंडस्ट्री के स्टार्स के बारे में बातें करते हैं. कोई इंडस्ट्री की तारीफ करता नजर आता है तो कुछ लोग सोशल मीडिया पर इंडस्ट्री और इसके कल्चर को ट्रोल भी करते हैं. अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में 30 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved