नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) में इन दिनों आर्थिक संकट के साथ-साथ राजनीतिक संकट (Political Crisis) भी है. भले ही प्रधानमंत्री (Prime Minister) को चुनाव के तहत चुना गया हो लेकिन उन्हें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) जेल (Jail) में रहकर भी चुनौती दे रहे हैं. शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) की इससे पहले वाली सरकार ने इमरान खान को सत्ता से बेदखल कर जेल भेज दिया था. उसके बाद शहबाज शरीफ फिर सत्ता में आए. इमरान खान ने एक बार फिर अदियाला जेल से पाकिस्तान की सच्ची आजादी की बात कर दी है और नए जंग का ऐलान कर दिया है. इसके बाद पाकिस्तान में हलचल में पैदा हो गई है.
इमरान खान ने पाकिस्तान के अदियाला जेल में पत्रकारों से बात की. इस बातचीत को लेकर उन्होंने X पर भी पोस्ट किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा ‘स्वाबी में जलसा (राजनीतिक रैली) के दौरान हमारी कार्ययोजना की घोषणा की गई थी. इस बार, हमारा विरोध जारी रहेगा, और हमारे लोग तब तक अपने घरों को वापस नहीं जाएंगे जब तक कि संविधान, लोकतंत्र और न्यायिक स्वतंत्रता बहाल नहीं हो जाती, और हमारे निर्दोष कार्यकर्ताओं और नेताओं को रिहा नहीं कर दिया जाता.’
पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने आगे कहा ‘अगले कुछ दिनों में मैं व्यक्तिगत रूप से विरोध मार्च की तारीख की घोषणा करूंगा, जिसके लिए हम पूरी तरह से तैयार रहेंगे. मैं पाकिस्तान की सच्ची आजादी के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हूं. पीटीआई के पदाधिकारी, सांसद, आयोजक, टिकट-धारक, कार्यकर्ता और समर्थक तैयारियों को अंतिम रूप दें और जमीनी स्तर पर लामबंदी के प्रयास शुरू करें.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved