img-fluid

मैं अभिमन्यु नहीं अर्जुन हूं, मेरे साथ कृष्ण भी हैं और युधिष्ठिर भी – हरीश रावत

February 03, 2022


हल्द्वानी/लालकुआं । पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि चुनावी समर (Election Season) में वे भाजपा के चक्रव्यूह में अभिमन्यु (Abhimanyu) की तरह नहीं, बल्कि अर्जुन (Arjun) की तरह लड़ेंगे, मेरे साथ कृष्ण (Krishna) भी हैं और युधिष्ठिर भी (Yudhishthira too) और पांडवों की विजय होगी।


हरीश रावत फिर से लाल कुआं विधानसभा में अपने इलेक्शन कैंपेन में जुट गए हैं। लाल कुआं पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक महाभारत में कुछ दिन का युद्ध हो चुका है, मगर एक बात याद रखिये इस समय, भाजपा के चक्रव्यू में अभिमन्यु नहीं है, अर्जुन है और यहां लालकुआं में अर्जुन के साथ कृष्ण भी हैं, युधिष्ठिर भी हैं, भीमसेन भी हैं, नकुल-सहदेव भी हैं और रथी-महारथी भी हैं तो मां कुंती के रूप में मेरी माताओं-बहनों का आशीर्वाद भी है ।

मैं हर मोर्चे पर पहुंचने का प्रयास करूंगा, प्रकृति की बाधाओं के बावजूद भी चाहे मुझे सड़क मार्ग से रात-रात जाकर के ठंड से सिकुड़ते लोगों से गुहार लगानी पड़े, मैं गुहार लगाऊंगा, क्योंकि उत्तराखंड और उत्तराखंडियत के लिए, संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए पांडवों की जीत आवश्यक है। देव भूमिया, ग्वेल देवता हमें आशीर्वाद दें।

Share:

Maruti की इस कार ने जनवरी में बनाया रिकार्ड, लोगों ने की जमकर खरीद, जानें कीमत

Thu Feb 3 , 2022
नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki India का जादू लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. इसकी 5 लाख रुपये वाली एक हैचबैक कार जनवरी में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार (Best Selling Car) रही है. Maruti Wagon R बिकी सबसे ज्यादा जनवरी में मारुति वैगन आर (Maruti Wagon […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved