बस्ती: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती में एक डांस टीचर (Dance Teacher) को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग के नाम से धमकी दी जा रही है. डांस टीचर को 5 अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर रेप (Rape) और जान से मारने (Kill) की धमकी दी जा रहे है. डांस टीचर ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई है.
पीड़िता डांस टीचर के मुताबिक कॉल करने वाला खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताता है . भद्दी-भद्दी गालियां देता है और कहता है कि अभी तक 25 लड़कियों का रेप और उनकी हत्या कर चुका है, 26वां नंबर तुम्हारा है. धमकी भरे कॉल से डरी सहमी डांस टीचर ने सदर कोतवाली में पुलिस से शिकायत की है. मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपनी जांच शुरू की है. पुलिस ने सभी नंबरों को सर्विलांस पर लगाया है.
गौरतलब है कि मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी के बाद से लॉरेंस बिश्नोई गैंग इन दिनों चर्चाओं में है. सोशल मीडिया पर भी वह खूब छाया हुआ. इस बीच ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां उसके नाम से लोगोंको धमकी दी जा रहा है. इसी तरह अब बस्ती की डांस टीचर को भी रेप और हत्या की धमकी दी गई है.
इस मामले में सीओ सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि युवती के द्वारा शिकायत की गई है. जिसके बाद सदर कोतवाली को मामले की जांच सौंपी गई है. युवती ने मोबाइल नंबर के साथ रिकॉर्डिंग भी दी है, जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है. मामले सर्विलांस की भी मदद ली जा रही हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved