img-fluid

Hyundai Verna अब 15 लाख नहीं सिर्फ 4.54 लाख में होगी आपकी, जानें कैसे

February 21, 2023

नई दिल्ली: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में हमेशा से कुछ ही कारों ने सेडान सेगमेंट पर अपना राज लंबे समय तक किया है और अब भी कर रही हैं. इनमें से एक है कोरियन कंपनी ह्युंडई की वरना. ह्युंडई के फ्लैगशिप मॉडल वरना को लेकर कंपनी ने कई बार बदलाव जरूर किए लेकिन इस कार को कभी डिस्कंटिन्यू नहीं किया. अब वरना का फेसलिफ्ट मॉडल एक बार फिर लॉन्च होने वाला है. जिसको लेकर भी काफी समय से चर्चा चल रही थी.

फिलहाल आ रही वरना की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.65 लाख रुपये से 15.75 लाख रुपये तक जाती है. वरना के कंफर्ट, क्वालिटी और पावर के चलते इसे पसंद करने वाले तो बड़ी संख्या में हैं लेकिन ये कुछ लोगों के बजट में नहीं आती है. लेकिन अब आपके बजट में आसानी से ह्युंडई वरना आएगी, इसके लिए अब आपको सिर्फ 4.45 लाख रुपये खर्च करने होंगे.


कैसे मिलेगी इतनी सस्ती

  • यहां पर हम आपको ह्युंडई वरना यूज्ड कार की जानकारी बता रहे हैं. ये सर्टिफाइड कारें हैं और ऑनलाइन आप इन्हें देख भी सकते हैं. पहली कार ओएलएक्स पर है. ये 2017 का फ्लूडिक 1.6 सीआरडीआई एस ऑटोमैटिक मॉडल है. इस डीजल वरना को आप 6.75 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. जानकारी के अनुसार ये कार 54 हजार किमी. चली हुई है और दिल्ली में रजिस्टर हुई है.
  • वहीं दूसरी वरना पेट्रोल वेरिएंट है. ये कार 2013 मॉडल है और कारवाले पोर्टल पर लिस्टेड है. इस कार की कीमत 4.75 लाख रुपये है. कार फ्लुडिक 1.4 वीटीवीटी मॉडल है. ये वरना कुल 61513 किमी. चल चुकी है. मैनुअल ट्रांसमिशन वाली ये कार दिल्ली रजिस्टर्ड है और दिल्ली सर्किल में ही बिक्री के लिए अवेलेबल है.
  • वहीं सबसे सस्ती वरना स्पिनी पर लिस्टेड है. ये 2015 रजिस्टर्ड 1.4 सीआरडीआई मॉडल है. इस डीजल वरना की कीमत 4.54 लाख रुपये है. ये इस लिस्ट की सबसे सस्ती वरना है. ये कार 73,946 किलोमीटर चली हुई है और मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. ये कार दिल्ली रजिस्टर्ड है और गाजियाबाद में अवेलेबल है.

Share:

Hera Pheri 3 में भी अक्षय कुमार ही बनेंगे राजू, शुरू भी हो चुकी है शूटिंग

Tue Feb 21 , 2023
मुंबई: अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्‍म की सीक्‍वेल ‘भुल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन ने जो धमाल मचाया था, उसके बाद ये खबरें जोरों पर थीं कि ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट में भी अब कार्तिक ही अक्षय की जगह लेंगे. हालांकि इसके बाद बहुत सारी खबरें आईं. लेकिन अब फाइनली, ‘हेरा फेरी 3’ का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved