img-fluid

Hyundai ने अपनी SUV Creta और Venue की महंगी

August 05, 2021

नई दिल्ली। अभी साल खत्म होने में समय है , लेकिन वाहन निर्माता कंपनियां अपने गाड़ियों की कीमत को अपडेट करने में अभी से लग गई हैं। मारुति सुजुकी और महिंद्रा के बाद अब दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai भी अपने गाड़ियों की कीमत में बढ़ोत्तरी करने जा रही है, हालांकि कंपनी का कहना है कि सभी मॉडलों की कीमत में इजाफा किया जाएगा, लेकिन अभी SUV Hyundai Creta और Hyundai Venue के दाम बढ़ा दिए हैं।



बता दें कि भारत में Maruti Suzuki के बाद सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी Hyundai Motors ने ग्राहकों को अगस्त महीने की शुरुआत में ही बड़ा झटका देते हुए अपनी दो कार SUV Hyundai Creta और Hyundai Venue के दामों में इजाफा कर दिया है। जिससे कार खरीदने वालों को थोड़ा झटका लगेगा।
बताया जा रहा है कि Hyundai Creta के पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतें 16,010 रुपये से लेकर 19,600 रुपये तक बढ़ा दी गई हैं। वहीं, डीजल वेरिएंट की कीमत 12,100 रुपये से लेकर 15,600 रुपये तक बढ़ा दी गई है।


वहीं Hyundai Venue के डीजल वेरिएंट की कीमतों में 7099 रुपये से लेकर 7134 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। डीटेल देखें तो Venue S(O) वेरिएंट की कीमत 7,100 रुपये बढ़ने के बाद 9,52,000 रुपये हो गई है। वहीं Venue SX वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई है। Venue SX(O) Executive वेरिएंट की कीमत 7099 रुपये बढ़ने के बाद 11,04,000 रुपये हो गई है।

Share:

कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को सौगात, 18 वर्ष तक के बच्चों का 5 लाख का मुफ्त बीमा

Thu Aug 5 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना काल (corona period)में अनाथ हुए बच्चों के लिए केन्द्र सरकार (Central Goverment)  ने बड़ी घोषणा का ऐलान किया है। सरकार 18 वर्ष की आयु तक के उन सभी बच्चों, जिनके माता-पिता की मौत (Death) कोरोना (Corona) से हुई है, का 5 लाख तक का मुफ्त बीमा करवाएगी। सरकार ने कहा कि बीमे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved