img-fluid

Hyundai ने आज लॉन्च कर दी नई एसयूवी, मिलेंगे नेक्सट लेवल फीचर्स

August 10, 2022

नई दिल्ली। हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने 2022 Tucson SUV को भारत में 27.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। यह पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। कंपनी ने इसके आईकॉनिक डिजाइन, प्रिमियम कंफर्ट और कन्वीनियंस, नेक्ट लेवल सेफ्टी, बेहतरीन पर्फोरमेंस और एडवांस्ड इन्फोटेनमेंट, कनेक्टिविटी पर बेहद ध्यान दिया है। हुंडई के ‘सेंसियस स्पोर्टीनेस’ डिजाइन पर बेस्ड, फोर्थ जनरेशन की हुंडई टक्सन में एलईडी डीआरएल के साथ डार्क क्रोम अपफ्रंट में पैरामीट्रिक ग्रिल दी गई है।

लेवल 2 ADAS सिस्टम : नई Hyundai Tucson को थर्ड जनरेशन के कॉम्पैक्ट प्लेटफॉर्म पर डेवल्प किया गया है, जिससे इसमें बेस्ट चेसिस स्ट्रेंथ और सुपीरियर सेफ्टी मिलती है। इसमें लेवल 2 ADAS सिस्टम दिया गया है। यह इस आटोमेटेड सेंसिग टेक्नोलॉजी से सड़क पर चलती किसी कार , पैदल चलने वाले और साइकिल चलाने वालों को पता लगा लेती है।


ड्राइविंग सेफ्टी फंक्शन : नई Hyundai Tucson में फॉरवर्ड कोलाइजन वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट कोलाइजन वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइव अटेंशन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर और सेफ एक्जिट वार्निंग जैसे सेफ्टी फंक्शन मिलते है।

फीचर्स : इसे 29 फर्स्ट और बेस्ट इन क्लास फीचर्स के साथ सेगमेंट में उतारा गया है। इसमें स्मार्ट की के साथ रिमोट इंजन स्टार्ट, 8 स्पीकर सिस्टम, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, एचजी ऑडियो वीडियो नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है।

इनसे होगी टक्कर : इसकी टक्कर जीप कंपास और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से होगी। इसके अलावा यह टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी700 के हाई-एंड वेरिएंट को भी चुनौती देगी।

Share:

13GB रैम के साथ आया धांसू फोन, 64MP कैमरा के साथ मिलेगी 33W की चार्जिंग

Wed Aug 10 , 2022
नई दिल्ली। टेक्नो (Tecno) ने अपने स्मार्टफोन की रेंज को बढ़ाते हुए नए हैंडसेट- Tecno Camon 19 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। यह इंडस्ट्री का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें कस्टमाइज्ड 64 मेगापिक्सल का RGBW+ (G+P) सेंसर दिया गया है। फोन को कंपनी ने 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved