• img-fluid

    Hyundai ने लॉन्च की क्यूट लुक वाली छोटे साइज की कार, केबिन में मिली खूब सारी जगह

  • February 06, 2022


    नई दिल्लीः ह्यून्दे ने पिछले साल अपने घरेलू मार्केट साउथ कोरिया में नई और पैसा वसूल कार कैस्पर लॉन्च की थी जो अल्ट्रा कॉम्पैक्ट यानी बहुत छोटे आकार की एसयूवी है. वहां के बाजार में पिछले साल पेश हुई इस कार को ग्राहकों द्वारा बहुत पसंद किया गया और अब साउथ कोरिया में इसके नए मॉडल बिक्री शुरू कर दी गई है. इसके छोटे आकार को बहुत अच्छी तरह व्यवस्थित केबिन को ग्राहक काफी सराह रहे हैं. ह्यून्दे ने नई कैस्पर वैन लॉन्च कर दी है.

    940 लीटर का बूट स्पेस
    बाहरी हिस्से को देखें तो कैस्पर वैन स्टैंडर्ड कैस्पर जैसी ही है जो एलईडी हेडलाइट्स के साथ डीआरएल, सुंदर ग्रिल और दमदार स्किड प्लेट के साथ आई है. लेकिन इसे सबसे अलग जो चीज बनाती है, वो है इसका टू-सीटर वर्जन जिसमें सामान रखने के लिए आपको पास खूब सारी जगह उपलब्ध होती है. कैस्पर की पिछली सीट्स निकल जाने पर इसमें 940 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. ज्यादा कार चलाने वाले और समय-समय पर रीलोकेट होने वाले परिवारों के लिए कैस्पर वैन एक बेहतरीन विकल्प है.


    एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS)
    फीचर्स की बात करें तो कैस्पर वैन के साथ 4.2 डिजिटल इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिला है जो यूएसबी पोर्ट्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आया है. कार के साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है जिससे कार में लेन कीप असिस्ट, फॉर्वर्ड कोलिजन वार्निंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स जुड़ते हैं. इसके अलावा कई सारे वैकल्पिक फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें हीटेड स्टीयरिंग व्हील, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और कई अन्य शामिल हैं.

    अगले साल भारत लाया जा सकता है?
    लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि हमारे मार्केट में भी ये कार ह्यून्दे इंडिया ला सकती है तो आपको शायद लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. कंपनी ने अबतक विदेशी मार्केट में इस कार को लॉन्च करने की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है और फिलहाल ये खासतौर पर कोरियाई बाजार में ही बेची जा रही है. हालांकि भारत में छोटे साइज की कारों का चलन कम होता नजर नहीं आ रहा है और बड़ी कारों के बजट वाले ग्राहक भी अब माइलेज वाली छोटी कारों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, ऐसे में इसे अगले साल भारत लाया जा सकता है.

    Share:

    PM मोदी ने खेत से तोड़कर खाई ऐसी चीज, इंटरनेट पर उसे सर्च करने की मच गई होड़

    Sun Feb 6 , 2022
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) एक दिन पहले हैदराबाद के दौरे पर गए थे. वहां उन्होंने 11वीं सदी के भक्ति शाखा के संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में बनाए गए ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ (Statue of Equality) प्रतिमा का अनावरण किया. इस प्रतिमा को उन्होंने राष्ट्र को समर्पित किया था. स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved