• img-fluid

    EV: Hyundai ला रही है एक सस्ती इलेक्ट्रिक SUV, Tata Nexon EV को देगी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स

  • November 09, 2021

    नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ह्यूंदै (Hyundai) का लक्ष्य अगले 3-4 वर्षों में भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करना है। कंपनी इस समय भारत में सिर्फ एक इलेक्ट्रिक वाहन कोना (Kona) की बिक्री करती है। कोना ईवी को साल 2022 में पहला मिड-लाइफ अपडेट मिलेगा।

    मौजूदा मॉडल के समान, नया सीकेडी (कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन) रूट के जरिए आएगा। कार निर्माता Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक सेडान और एक मास-मार्केट ईवी को लाने की योजना पर काम कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक सेडान को साल 2022 और मास-मार्केट ईवी को साल 2024 में लाएगी। Hyundai की मास-मार्केट ईवी एक मेड-इन-इंडिया, एंट्री-लेवल एसयूवी कार होगी जो छोटी क्षमता वाले बैटरी पैक के साथ आएगी।

    ड्राइविंग रेंज
    अगर रिपोर्टों पर विश्वास किया जाए, तो नई ह्यूंदै छोटी ईवी लगभग 200 किमी से 220 किमी की रियल वर्ल्ड ड्राइविंग रेंज देगी। इसे भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी Tata Nexon EV की टक्कर में उतारा जाएगा। हाल ही में, Nexon EV ने देश में 10,000 यूनिट्स बिक्री के मील का पत्थर को हासिल किया है। सब-4-मीटर यानी साइज में 4 मीटर से छोटी, नई ह्यूंदै छोटी ईवी Venue (वेन्यू) का इलेक्ट्रिक अवतार हो सकती है जिसमें बोर्गवार्नर इंटीग्रेटेड ड्राइव मॉड्यूल (iDM) से लैस होगी। iDM एक इलेक्ट्रिक मोटर, एक गियरबॉक्स और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ एक मॉड्यूलर यूनिट होता है।


    ला रही एक नई एमपीवी
    इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा, दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता साल 2022 की शुरुआत में अपडेटेड ह्यूंदै क्रेटा और एक ऑल-न्यू कॉम्पैक्ट मल्टी पर्पस व्हीकल (MPV) कार लॉन्च करने की तैयारी में है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि ह्यूंदै की आनेवाली एमपीवी का नाम ह्यूंदै स्टारगेजर (Hyundai Stargazer) हो सकता है।

    भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga), महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo), और आने वाली Kia कॉम्पैक्ट MPV (Kia KY) से होगा। Hyundai Stargazer में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया जा सकता है। इसके साथ ही इस कार में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंजिंग असिस्ट और बहुत सारे फीचर्स मिल सकते हैं।

    नई क्रेटा में मिलेंगे एडवांस फीचर्स
    नई ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta 2022) एसयूवी की बात करें तो इसमें एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। हालांकि, इसके इंजन सेटअप में बदलाव किए जाने की संभावना नहीं है। एसयूवी को लेवल-2 ADAS और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाने की खबर है। इसका फ्रंट डिजाइन नई पीढ़ी की ह्यूंदै ट्यूशॉ (Hyundai Tucson) से प्रेरित होगा जिसे हाल ही में देश में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। 

    Share:

    मुंबई: एंटॉप हिल इलाके में गिरा माकन, 9 लोगों को किया रेस्क्यू

    Tue Nov 9 , 2021
    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) के एंटॉप हिल (Antop Hill) इलाके में एक घर गिरा, इस मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। हादसे (accidents) के बाद पुलिस (police) और फायर ब्रिगेड (fire brigade) की टीम मौके पर पहुंच गई है, और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है।हादसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved