img-fluid

भारत में जल्‍द लॉन्‍च होगी Hyundai i30, शानदार लुक के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

December 26, 2021

नई दिल्ली। पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी ह्यूंदै मोटर्स आने वाले समय में भारत में अपनी पॉपुलर आई सीरीज का विस्तार करते हुए Hyundai i30 लॉन्च कर सकती है। जी हां, आई10 और आई20 के कई पॉपुलर वर्जन के बाद कंपनी अब बेहतर और बोल्ड लुक के साथ ही काफी अडवांस फीचर्स वाली नई हैचबैक आई30 लॉन्च कर सकती है, जिसे ह्यूंदै की वेबसाइट पर भी लिस्टेड किया गया है और वहां इसके लुक के साथ ही फीचर्स के बारे में भी बताया गया है। तो चलिए, आज हम आपको ह्यूंदै आई30 के बारे में बताते हैं।

अगले साल बहुत कुछ आ रहा है…
Hyundai i30कंपनी की अपकमिंग कारों में से एक है, जो कि हैचबैक सेगमेंट की है। साल 2022 में यह कार भारत में लॉन्च होगी या नहीं, इसके बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है, लेकिन अगले साल ह्यूंदै मोटर्स भारत में क्रेटा फेसलिफ्ट, वेन्यू फेसलिफ्ट, 2022 ह्यूंदै टुसो, ह्यूंदै कैस्पर और अपडेटेड कोना इलेक्ट्रिक जैसी धांसू कारें जरूर लॉन्च हो सकती है। फिलहाल आपको Hyundai i30 हैचबैक के बारे में बताएं तो इसे बोल्ड डिजाइन, बेस्ट इन क्लास सेफ्टी फीचर्स, शानदार कनेक्टिविटी और हायर एफिसिएंसी के लिए 48V माइल्ड हाइब्रिड वर्जन देखने को मिलेंगे, जिससे कि यह हैचबैक अपने सेगमेंट की बेस्ट कार साबित होगी।


देखने में शानदार होगी यह प्रीमियम हैचबैक
ह्यूंदै की वेबसाइट पर दिख रही इमेज के मुताबिक, Hyundai i30 की लंबाई काफी ज्यादा होगी और इसका रियर और फ्रंट लुक काफी अग्रेसिव होगा, जिसमें शानदार ग्रिल, हेडलैंप और टेललैंप की पोजिशनिंग काफी शानदार और चौड़ी टायर दिखेगी। ह्यूंदै आई30 को काफी आकर्षक कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा। वहीं इंजन की बात करें तो इसमें 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ ही इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) ऑप्शन देखने को मिलेंगे, जिससे लोगों को बेहतर माइलेज भी मिलेगी। फिलहाल भारत में ह्यूंदै आई20 एन लाइन को कई शानदार खूबियों के साथ पेश किया गया है।

देखें संभावित फीचर्स और प्राइस
Hyundai i30 हैचबैक के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कार प्ले सपोर्ट और ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी सपोर्ट के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। ह्यूंदै मोटर्स का कहना है कि आई30 में काफी अडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिनमें अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ ही कई और खूबियां होंगी, जो आजकल महंगी कारों में होती हैं। ज्यादातर संभावना है कि इसका एन लाइन वर्जन भी आए। वहीं अपकमिंग ह्यूंदै आई30 की संभावित कीमत की बात करें तो इसे इंडियन मार्केट में 10 लाख रुपये से ज्यादा की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है।

Share:

राष्ट्रपति ने सरोगेसी (विनियमन)अधिनियम,2021 को मंजूरी दी

Sun Dec 26 , 2021
नई दिल्ली । राष्ट्रपति (President) रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने सरोगेसी (विनियमन)अधिनियम ,2021 (Surrogacy (Regulation) Act, 2021) को मंजूरी दे दी (Approves) है। राष्ट्रपति ने इसे मंजूरी दी और इसके तत्काल बाद इसे सरकारी गजट में प्रकाशित कर दिया गया। इस विधेयक को राज्य सभा ने आठ दिसंबर को पारित किया था और इसके बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved