• img-fluid

    Hyundai i20 हैचबैक कार की कीमत में हूई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत व खासियत

  • May 03, 2021

    चार पाहिया वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने i20 के थर्ड जनरेशन को नवम्बर 2020 में लॉन्च किया था. अब कंपनी अपनी इस मशहूर हैचबैक कार i20 की कीमतों में वृद्धि की है. कंपनी ने वेरिएंट बेस पर अलग अलग मूल्य वृद्धि की है. सबसे ज्यादा 13 हजार रुपये कंपनी इस मॉडल के Asta(O) MT वेरिएंट में किया है. वही इसके बेस मॉडल (Magna MT) में 5,000 रुपये और इस मॉडल के सबसे महंगी वेरिएंट Asta(O) DCT की कीमत में कंपनी ने 1,000 रुपये की वृद्धि की है. आइये जानते है इनकी नई कीमत.

    Hyundai i20 की नई कीमत –
    कंपनी ने लॉन्च के समय इस कार को 6.80 लाख रुपये से 11.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) प्राइस रेंज में लॉन्च किया था. अब इसके बेस मॉडल की कीमत 6.85 लाख रुपये(एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है. इस कार के Asta(O) MT वेरिएंट कीमत पहले 9.20 लाख रुपये थी, जो अब बढ़कर 9.33 लाख रुपये हो गई है. वही इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है.

    Hyundai i20 के फीचर्स –



    कंपनी ने इस कार में कई शानदार फीचर्स दिए है जिसमे LED टेल लैंप्स, शार्क फिन एंटीना, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, 10.25-इंच HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ साथ LED DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स, Z-शेप्ड और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, TFT MID के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग, बोस 7-स्पीकर साउंड सिस्टम, कूलिंग पैड के साथ वायरलेस चार्जर, फ्रंट आर्मरेस्ट, ऑक्सी बेस्ट एयर प्यूरीफायर, और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे धांसू फीचर्स दिए है. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इसमें 50 फीचर्स के साथ ब्लू लिंक कनेक्टिविटी तकनीक दे रही है. इस देश में हर 10 मिनट में एक वाहन होता है चोरी, आप कैसे रखें अपने व्हीकल सुरक्षित? पढ़िए यहां

    Hyundai i20 का इंजन –
    कंपनी ने अपनी इस हैचबैक कार के थर्ड जेनरेशन को तीन इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च किया था, जो कि 1.2-लीटर पेट्रोल (83PS/88PS और 115Nm), 1.0-लीटर कप्पा टर्बो-GDi पेट्रोल (120PS और 172Nm) और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल (100PS और 240 Nm) है. 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है वही 1.0-लीटर कप्पा टर्बो-जीडीआई पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक के साथ मार्केट में उपलब्ध है जबकि 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल केवल 6-स्पीड MT के साथ मार्केट में उपलब्ध है.

    Share:

    Yamaha जल्‍द पेश करेगी अपनी ये दमदार बाइक, जानें कीमत व फीचर्स

    Mon May 3 , 2021
    वाहन निर्माता कंपनी Yamaha Motor India जल्द ही भारत में अपनी नई FZ-X निओ-रेट्रो मोटरसाइकिल पेश कर सकती है। इस मोटरसाइकिल को हाल ही में स्पॉट किया गया है। जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ महीने में ये बाइकमोटरसाइकिल बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। आपको बता दें कि ये मोटरसाइकिल कंपनी के 150 cc […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved