img-fluid

Hyundai i20 और Tata Altroz दोनो कार में से कौन है पावरफुल, जानें फीचर्स

  • December 21, 2020

    आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेेेेत्र में एक से बढ़कर चार पाहिया वाहन आ रहें हैं । भारत में एंट्री लेवल हैचबैक कारों की अच्छी-खासी रेंज मौजूद है। हालांकि इनमें फीचर्स थोड़े कम होते हैं और इनका इनका डिजाइन भी काफी ऑर्डिनरी होता है। ऐसे में आप अगर कोई प्रीमियम हैचबैक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं जो स्टाइलिश भी हो साथ ही इसमें अच्छे फीचर्स भी मिलें तो Tata Altroz और Hyundai i20 आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। ये दोनों ही कारें बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं साथ ही इनकी कीमत भी कम है। आज हम आपके लिए इन दोनों कारों का कम्पैरिजन लेकर आए हैं जिससे आप समझ सकें कि आपके लिए कौन सी कार ज्यादा बेहतर है।

    इंजन और पावर:

    Tata Altroz में 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया जाता है। इसका पेट्रोल इंजन 85 बीएचपी की पावर व 114 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका डीजल इंजन 90 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 200 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है दोनों ही इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।

    Maruti Suzuki Baleno की बात करें तो इस कार में 1.2 लीटर डुअल जेट डुअल वीवीटी इंजन दिया गया है। ये कार चार वेरिएंट में अवेलेबल है जिनमें सिग्मा, डेल्टा, जेटा और टॉप-स्पेक अल्फा में उपलब्ध है। बेलेनो के बेस-स्पेक सिग्मा को छोड़कर, अन्य सभी वेरिएंट CVT गियरबॉक्स के साथ पेश किए गए हैं। वहीं मिड-स्पेक डेल्टा और जेटा वेरिएंट को हल्के-हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश किया गया है।

    फीचर्स:

    बात करें फीचर्स की तो Altroz में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके साथ ही सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं।

    बलेनो के फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को रियर पार्किंग कैमेरा इंटीग्रेशन के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, लाइव ट्रैफिक एंड व्हीकल इन्फॉर्मेशन के साथ नेविगेशन, स्क्रीन एलर्ट जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। अगर बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो इस कार में डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ प्री-टेन्शनर और फ़ोर्स लिमिटर, ISOFIX चाइल्ड सेफ्टी सिस्टम को शामिल किया गया है। इस कार में स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर स्टैण्डर्ड दिए गए हैं।

    कीमत:

    आपको जानकारी के लिए बता दें कि Tata Altroz भारत में 5.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में अवेलेबल है। वहीं मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत 5.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

    Share:

    Jeep Compass कार का नया फेसलिफ्ट वर्जन 2021 में हो सकता है लांच, जानें खासियत

    Mon Dec 21 , 2020
    FCA India (एफसीए इंडिया) की Jeep Compass भारत में काफी पॉपुलर एससूवी है। वहीं अब कंपनी भारतीय बाजार में इस एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लाने की तैयारी में है। इस एसयवूी में कई सारे कॉस्मैटिक अपडेट के साथ लेटेस्ट फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। हालांकि बतौर डिजाइन इस कार में आउटगोइंग मॉडल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved