• img-fluid

    Hyundai Casper जल्द भारत में होगी लॉन्च, टाटा पंच से होगा मुकाबला; देखें फीचर्स

  • September 05, 2022

    नई दिल्ली। ह्यूंदै मोटर्स इंडिया आने वाले समय में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में एक नई कार कैस्पर लॉन्च कर सकती है, जिसका मुकाबला टाटा पंच और सिट्रोएन सी3 के साथ ही मारुति इग्निस से होगा। पिछले साल ग्लोबल मार्केट में ह्यूंदै कैस्पर को पेश किया गया था और अब आने वाले समय में इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल, इंडियन मार्केट में माइक्रो एसयूवी की अच्छी बिक्री हो रही है और ऐसे में ह्यूंदै जैसी कंपनी भी कैस्पर के जरिये लोगों को एक और विकल्प देना चाहती है। ह्यूंदै कैस्पर को भारत में 6 से 9 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है।

    ह्यूंदै मोटर्स की इस माइक्रो एसयूवी के लुक और डिजाइन की बात करें तो 3,595mm लंबी कैस्पर को K1 कॉम्पैक्ट कार प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है। इसी प्लैटफॉर्म पर ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियॉस और ह्यूंदै सेंट्रो बनी है। कैस्पर देखने में बेबी वेन्यू लगती है। इसके फ्रंट में सिंगल स्लेट ग्रिल के साथ ही राउंड शेप हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, लोअर बंपर में एलईडी रिंग, अग्रेसिव बंपर, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट और वाइड एयर डैम है। इस माइक्रो एसयूवी में डुअल टोन रूफ टेल्स, स्क्वैरिश व्हील आर्चेज, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्ज और ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग बॉडी देखने को मिलेंगी।


    इंजन-पावर और फीचर्स
    ह्यूंदै कैस्पर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.1 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 69PS तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। इसके साथ ही 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी होगा, जो कि 82bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। कैस्पर को 5 स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल टोन इंटीरियर, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, कीलेस एंट्री, अडजस्टेबल हैंडरेस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा और डुअल एयरबैग्स समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

    Share:

    मातृभाषा में मौलिक प्रतिभा का विकास हो सकता है अधिक प्रभावी: राष्ट्रपति मुर्मू

    Mon Sep 5 , 2022
    नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को कहा कि विज्ञान, साहित्य, सामाजिक शास्त्र में मौलिक प्रतिभा का विकास मातृभाषा से अधिक प्रभावी ढंग से हो सकता है तथा जब शिक्षक मातृभाषा में पढ़ाते हैं तो विद्यार्थी अधिक सहजता से अपनी प्रतिभा का विकास कर सकते हैं। राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार समारोह को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved