• img-fluid

    सबको पीछे छोड़ नंबर 1 बनी Hyundai की यह कार, भारतीय बाजार में मचाया धमाल

  • July 23, 2021

    नई दिल्ली । Hyundai Creta ने एक बार फिर भारतीय बाजार में धमाल मचा दिया है। जून महीने में यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। जून 2021 में इस कार की 9,941 यूनिट्स सेल हुई। इन आंकड़ों के साथ यह देश की नंबर कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गई है। क्रेटा ने 32 पर्सेंट की मंथ ऑन मंथ ग्रोथ दर्ज की है। मई 2021 में इस कार की 7,527 यूनिट्स सेल हुई थी। ह्यूंदै क्रेटा लॉन्च के बाद से ही कंपनी के लिए हर महीने अच्छे सेल्स फीगर उपलब्ध करा रही है। एक बार फिर इसने अपने सेगमेंट की सभी कारों को पीछे छोड़ दिया है।

    किआ सेल्टॉस को मिला दूसरा नंबर
    सेल को मामले में किआ सेल्टॉस दूसरे नंबर पर रही। Kia Seltos ने भी कंपनी के लिए बढ़िया सेल के आंकड़े कलेक्ट किए। इस कार की कुल 8,549 यूनिट्स सेल हुई और इस आधार पर बेस्टसेलर लिस्ट में कार को दूसरी पोजीशन हासिल हुई।


    तीसरे नंबर पर रही महिंद्रा स्कॉर्पियो
    महिंद्रा स्कॉर्पियो कंपनी की सबसे पॉप्युलर एसयूवी कारों में से एक है। यह कार बेस्टसेलर एसयूवी लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही। इस कार की कुल 4,160 यूनिट्स जून 2021 में सेल हुई।

    ह्यूंदै क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है, जो किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। इनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 bhp का पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 bhp का पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं।

    क्रेटा का कैबिन भी नया और पहले के मुकाबले प्रीमियम है। इंटीरियर के लिए दो कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। एक ब्लैक-बेज ड्यूल-टोन कलर और दूसरा फुल ब्लैक कलर इंटीरियर है। एसयूवी के अंदर ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिग वील, लेदर सीट्स और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं।

    Share:

    तालिबानियों के हमले में मारे गए 100 नागरिक, जमीन पर पड़े हैं शव

    Fri Jul 23 , 2021
    कंधार। अफगानिस्तान के कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक जिले में कथित तौर पर 100 लोगों की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। अफगानिस्तान का गृह मंत्रालय हिंसा व हत्याओं की इन घटनाओं के लिए तालिबान को जिम्मेदार मान रहा है। इससे पहले कहा जा रहा था कि तालिबान ने अफगानिस्तान के 90 फीसद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved