img-fluid

Russia-Ukraine war: रूसी फौज की मुसीबत बढ़ाएंगे हिमर रॉकेट, बाइडन यूक्रेन को देंगे अत्याधुनिक हथियार

June 01, 2022


वॉशिंगटन। पिछले तीन माह से यूक्रेन में जंग लड़ रही रूसी फौज की मुसीबत बढ़ सकती है। अमेरिका ने यूक्रेन को अत्याधुनिक हिमर रॉकेट मुहैया कराने का फैसला किया है। ये रॉकेट लंबी दूरी के अचूक निशाने साधने में सक्षम हैं।

यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए हाल ही में अमेरिका ने करीब 54 अरब डॉलर की सहायता मंजूर की है। उधर, रूस भी यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई लगातार जारी रखे हुए है। उससे मुकाबला करने के लिए अमेरिका यूक्रेन को 70 करोड़ डॉलर का हथियार पैकेज देने जा रहा है। इसी के तहत हिमर रॉकेट भी दिए जाएंगे। यह उच्च गति का आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम है, जो 80 किलोमीटर दूर स्थित दुश्मन को तबाह कर सकता है।

यूक्रेन को मिलने वाले अमेरिकी हथियारों में गोला-बारूद, काउंटर फायर रडार, हवाई निगरानी रडार, अतिरिक्त एंटी टैंक मिसाइल और एंटी-आर्मर हथियार शामिल हैं। मंगलवार को प्रकाशित न्यूयॉर्क टाइम्स के एक ऑप-एड में राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि यूक्रेन पर रूस का आक्रमण कूटनीति से समाप्त होगा, लेकिन अमेरिका यूक्रेन के लोगों को अत्याधुनिक रॉकेट सिस्टम और गोला-बारूद प्रदान करेगा। इनके दम पर यूक्रेन में युद्ध के मैदान पर महत्वपूर्ण लक्ष्यों पर अधिक सटीक रूप से प्रहार करने में सक्षम बनेगा।


रूस के अंदर हमले से बाइडन को डर
अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया कि यूक्रेन अपने सहयोगियों से लंबी दूरी की मिसाइल प्रणाली मांग रहा है, लेकिन वह हिमर रॉकेट का वह वर्सन नहीं देंगे, जो रूस के अंदर तक मार कर सके। यूक्रेन को 300 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाले हिमर रॉकेट नहीं दिए जाएंगे, क्योंकि उन्हें डर है कि यूक्रेन के लड़ाके रूस के अंदर तक हमलों के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

यूक्रेन में हजारों लोग मारे गए
बता दें, 24 फरवरी को रूस द्वारा हमले शुरू करने के बाद से अमेरिका ने यूक्रेन को बड़े पैमाने पर सैन्य सहायता दी है। रूस की लगातार गोलाबारी और बमबारी के कारण यूक्रेन में हजारों लोग मारे गए हैं और लाखों विस्थापित हुए हैं। कई दौर की वार्ताओं के बाद भी दोनों देश जंग रोकने में सहमत नहीं हुए हैं। रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर कब्जा कर लिया है।

Share:

भारत में धूम मचानें अगले हफ्ते आ रही Dizo की तगड़ी वॉच, देखें किन खूबियों से होगी लैस

Wed Jun 1 , 2022
नई दिल्ली । टेक कंपनी realme के सब-ब्रांड Dizo ने अपनी नई वॉच Dizo Watch D का टीजर जारी कर दिया है। Dizo की यह शानदार वॉच भारत में 7 जून को लॉन्‍च होने जा रही है। Dizo Watch D को लेकर कहा जा रहा है कि अपने सेगमेंट में यह सबसे बड़ी डिस्प्ले वाली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved