• img-fluid

    सूर्य के बिना अंधेरे में भी बनते हैं पृथ्वी को साफ करने वालें हाइड्रोक्साइड अणु, वैज्ञानिकों का बड़ा दावा

  • April 09, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । पृथ्वी की स्व-स्वच्छता प्रक्रिया (self-cleaning process) के सबसे अहम घटक हाइड्रोक्साइड अणुओं (hydroxide molecules) को लेकर विज्ञानियों ने दावा किया है कि अब तक की धारणा के विपरीत ये अणु सूर्य के बिना अंधेरे में भी बनते हैं। पृथ्वी के वातावरण से प्रदूषकों (pollutants) को दूर करने में मददगार इन अणुओं को लेकर कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, इरविन में शोध किया गया।

    शोधकर्ता प्रोफेसर सेर्गेय नीजकोरोदोव ने बताया कि वातावरण का मजबूत विद्युत क्षेत्र हवा (electric field wind) में मौजूद जल कणों और इसके चारों तरफ मौजूद हवा से हाइड्रोक्साइड अणुओं का निर्माण करता है। नीजकोरोदोव कहते हैं, वातावरण में मौजूद हाइड्रोकार्बन व प्रदूषकों को ऑक्सीकरण के जरिये ही दूर किया जा सकता है।


    सके लिए हाइड्रोक्साइड जरूरी है, वरना ये हमेशा के लिए वातावरण में बने रहेंगे। इस शोध से जुड़े फ्रांस में ल्योन विश्वविद्यालय के एक वायुमंडलीय रसायनशास्त्री क्रिश्चियन जॉर्ज कहते हैं, हाइड्रोक्साइड उन प्रतिक्रियाओं को शुरू करता है, जो वायु प्रदूषकों को तोड़ते हैं और सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रिक ऑक्साइड जैसे हानिकारक रसायनों को वातावरण से हटाने में मदद करते हैं, जो की असल में जहरीली गैसें हैं।

    प्रदूषण को कम करने में मिलती है मदद
    नेशनल एकेडमी साइंस जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक यह अध्ययन हाइड्रोक्साइड के स्रोतों को लेकर हमारी समझ को बढ़ाता है, जिससे वायुमंडलीय प्रदूषण को कम करने में मदद मिलती है। नीजकोरोदोव कहते हैं, पारंपरिक ज्ञान के मुताबिक हाइड्रोक्साइड गठन के लिए उत्प्रेरक के रूप में सूर्य के प्रकाश या धातुओं की जरूरत होती है लेकिन ऐसा नहीं है।

    निष्कर्ष से यह मिलेगी मदद
    असल में इन दोनों में किसी की भी जरूरत नहीं है। शुद्ध पानी में ही बूंदों की सतह पर विशेष परिस्थितियों से हाइड्रोक्साइड बनाया जा सकता है। नीजकोरोदोव की टीम ने अंधेरे में हाइड्रोक्साइड का अध्ययन किया और पाया कि अंधेरे में भी पर्याप्त हाइड्रोक्साइड का निर्माण होता है। शोधकर्ताओं (researchers) को उम्मीद है कि ये निष्कर्ष उनको सटीक वायु प्रदूषण कंप्यूटर मॉडल बनाने में मदद करेंगे।

    Share:

    पड़ोसी ने कन्फ्यूजन में कर दी महिला की हत्‍या, खंडवा से सामने आया हैरतअंगेज मामला

    Sun Apr 9 , 2023
    खंडवा (Khandva)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले में कत्ल की हैरान कर देने वाली एक वारदात सामने आई है। पिपलोद थाने के सरमेश्वर गांव (Sarmeshwar Village) में कन्फ्यूजन के चलते एक शख्स ने पड़ोस में रहने वाली एक महिला की जान ले ली। दरअसल, हुआ यूं कि गांव में एक दंपति के घर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved