img-fluid

आज सुबह मंगलनाथ रोड पर हो रहे सैर सपाटे में हाइड्रोजन सिलेंडर फटा, 5 गंभीर घायल

January 02, 2022

  • खाकचौक चौराहे पर हुई घटना- सुबह 6.15 बजे तेज धमाका हुआ तथा लाईट गुल हो गई
  • गुब्बारे भरने के हाईड्रोजन सिलेंडर फटने से गाडिय़ों के कांच भी फूटे
  • बीडीएस की टीम भी पहुँची-विधायक पारस जैन ने तत्काल मदद पहँुचाई

उज्जैन। आज सुबह अंकपात रोड पर रविवार को आयोजित होने वाले पैदल भ्रमण झोन में जो सैर सपाटा आयोजित हुआ था। इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हुए। इस दौरान सुबह 6.15 बजे के लगभग गुब्बारों में भरने वाली हाईड्रोजन गैस का सिलेंडर फट गया। इतना तेज धमाका हुआ कि वहां भगदड़ की स्थिति बनी गई। विस्फोट में गुब्बारे की गाड़ी के छिथड़े उड़ गए और तथा 4 बच्चों सहित 5 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक को गंभीर घायल को इंदौर भेजा गया है। सूचना मिलते ही बम डिस्पोजल स्क्वॉड और पुलिस पहुँच गई थी। बताया जा रहा है कि इस आयोजन की अनुमति प्रशासन से नहीं ली गई थी एवं कोरोना के मामलों को देखने के बावजूद भी आयोजन को रोका नहीं गया।


पिछले रविवार से अंकपात क्षेत्र में सैर सपाटे का आयोजन शुरू किया गया और आज सुबह इसका दूसरा आयोजन चल रहा था। इसमें मनोरंजन के लिए सुबह 5 बजे से ही बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंच गए थे जिनमें सैकड़ों परिवार और युवक-युवतियाँ आए हुए थे। सुबह आयोजन के दौरान खेलकूद और डांस का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान खाकचौक स्थित खाकी अखाड़े के समीप गुब्बारे भरने वाली गाड़ी में लगे ऑक्सीजन सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट होते ही इतनी तेज धमाके की आवाज हुई के चलते आयोजन में भगदड़ मच गई। इधर लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो गैस गुब्बारे वाली गाड़ी के छिथड़े उड़ चुके थे और वहाँ मौजूद 5 लोग विस्फोट में घायल हो गए जिसमें गुब्बारे बेचने वाला जुगल निवासी मकोडिय़ाआम शामिल है। इसी के अलावा समीप ही खिलौने की दुकान लगाने वाला अल्ताफ भी घायल हो गया। मौके पर फटा हुआ सिलेंडर और क्षत-विक्षत गाड़ी पड़ी हुई थी। इसके अलावा नक्षत्र केलकर निवासी उर्दूपुरा, संतोष पिता मनोज उम्र 17 साल निवासी उर्दूपुरा है। घटना होने के बाद गुब्बारे की दुकान वाला मौके से भाग निकला। विधायक पारस जैन ने जानकारी लगते ही तत्काल घायलों को उपचार के लिए मदद पहँुँचाई। सूचना मिलते ही मौके पर जीवाजीगंज थाना पुलिस, सीएसपी, एडीएम सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और बम डिस्पोजल स्क्वॉड को बुलाया गया। मौके पर बम डिस्पोटल स्क्वॉड की टीम ने सिलेंडर में भरा कैमिकल जब्त कर लिया है जिसे जाँच के लिए सागर भेजा जा रहा है। घटना स्थल पर एफएसएल अधिकारी प्रीति गायकवाड़ ने भी जाँच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है और भीड़ भरे आयोजनों पर शासन ने रोक लगा रखी है लेकिन इसके बावजूद भी आयोजकों ने बिना परमिशन के ही पिछले रविवार से इस कार्यक्रम को शुरू कर दिया। इधर आज सुबह हादसा होने के बाद भी उक्त आयोजन को रोका नहीं गया और इसे जारी रखा गया। वह तो गनीमत रही कि हादसे के वक्त अंधेरा होने से वहां भीड़ कम थी यदि कुछ देर बाद यह हादसा होता तो इस विस्फोट में 50 से अधिक लोग घायल हो जाते।

यदि कुछ देर बाद विस्फोट होता तो 50 से अधिक लोग घायल होते
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब घटना हुई तब सैर सपाटा शुरू नहीं हुआ था और काफी कम लोग थे लेकिन यदि कुछ देर बाद घटना होती तो घायलों की संख्या 50 से अधिक हो सकती थी क्योंकि धमाके के बाद सिलेंडर के टुकड़े दूर तक जाकर गिरे।

तेज धमाके की आवाज हुई और लाईट गुल हो गई
आज सुबह जिस समय विस्फोट उस समय तेज धमाके की आवाज हुई घटना स्थल से कुछ मीटर की दूरी पर खड़े भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. घनश्याम शर्मा ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब अंंधेरा था और लोगों की संख्या भी कम थी। अचानक लाईट चली गई तथा उपस्थित लोगों को समझ नहीं आया, हालांकि कुछ देर बाद लाईट आ गई थी। सैर सपाटे के इस आयोजन में विभिन्न मंच लगाकर आयोजन किया जा रहा था आज दूसरा रविवार था।

विधायक पारस जैन ने कलेक्टर को फ्री इलाज के लिए फोन किया
विधायक पारस जैन भ्रमण पर बाहर है और उन्हें जब इसकी सूचना मिली तो सभी घायलों के फ्री इलाज के लिए उन्होंने कलेक्टर को फोन किया तथा एक घायल को इंदौर भी भेजा है।

फरार गुब्बारे वाले की खोज
आज सुबह विस्फोट होने के बाद गुब्बारे की दुकान लगाने वाला जुगल मौके से भाग निकला और पुलिस ने आगर रोड स्थित उसके घर पर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला। जीवाजीगंज थानाप्रभारी गगन सिंह बादल ने बताया कि आरोपी को शाम तक गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया जाएगा।

Share:

उन्हेल के समीप गाँव में पागल ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से गर्दन काट दी

Sun Jan 2 , 2022
आज सुबह झगड़ा होने पर पिता रिश्तेदारों को बुलाने गए और लौटे तो लाश मिली-आरोपी गिरफ्तार उज्जैन। आज सुबह एक पागल के सिर पर खून सवार हो गया और उसने अपने भाई की ही जान ले ली। सुबह उन्हेल के समीप विवाद में एक युवक की कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे वह मौके पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved