img-fluid

KKR vs SRH: कोलकाता के प्लेऑफ की उम्मीद पर पानी फेरने उतरेगा हैदराबाद, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

October 03, 2021

दुबई। आईपीएल 2021 के 49वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से होगा। यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। वहीं, कोलकाता को इस दौड़ में बने रहने के लिए अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने की जरूरत है। एसआरएच की टीम कोलकाता की उम्मीद तोड़ने के इरादे से उतरेगी।

अंक तालिका में पांचवें नंबर पर कोलकाता
कोलकाता की टीम फिलहाल अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है। टीम के 12 मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक हैं। वहीं, हैदराबाद की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है। टीम के पास खोने को कुछ नहीं है। हैदराबाद ने 11 मैच में सिर्फ दो जीते हैं और उसके चार अंक हैं।

यूएई में कोलकाता का शानदार प्रदर्शन
कोलकाता टीम की बात करें तो उन्होंने यूएई में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने दूसरे फेज में तीन मैच जीते, जबकि दो गंवाए हैं। केकेआर को किसी भी हालत में दोनों मैच जीतने होंगे। एक मैच हारने पर टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। दूसरे फेज में टीम को वेंकटेश अय्यर के रूप में एक शानदार खिलाड़ी मिला है। उन्होंने पांच मैचों में दो अर्धशतक की बदौलत 193 रन बनाए हैं। इसके अलावा राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।


गिल और मॉर्गन को अच्छा प्रदर्शन करना होगा
शुभमन गिल और कप्तान इयोन मॉर्गन को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने अब तक अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। वहीं, लॉकी फर्ग्यूसन की चोट से टीम को झटका लगा है। ऐसे में कप्तान मॉर्गन को कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं। टिम साउदी और शिवम मावी एकबार फिर नई गेंद से गेंदबाजी कर सकते हैं।

रॉय और विलियमसन से प्रदर्शन की उम्मीद
वहीं, हैदराबाद की बात करें तो जेसन रॉय एक मैच में चलने के बाद चेन्नई के खिलाफ मैच में फ्लॉप रहे थे। यही हाल कप्तान केन विलियमसन के साथ भी है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 51 रन बनाने के बाद चेन्नई के खिलाफ वे विफल रहे थे। टीम को इन दोनों बल्लेबाजों से काफी उम्मीद होगी। ऋद्धिमान साहा ने पिछले मैच में 44 रन की पारी खेली थी और वे अच्छा फॉर्म में हैं।

भारतीय गेंदबाज अब तक विफल रहे
टीम को अगर अच्छा प्रदर्शन करना है तो अनकैप्ड प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद जैसे भारतीय खिलाड़ियों को भी अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। गेंदबाजी में जेसन होल्डर शानदार रहे हैं। हांलाकि, सीनियर भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल ने निराश किया है। स्पिन में राशिद खान से काफी उम्मीद होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
कोलकाता नाइटराइडर्स: वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्यूसन/प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी।
सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।

Share:

फिलीपींस के राष्ट्रपति ने राजनीति से लिया संन्यास, उपराष्ट्रपति पद की दौड़ से भी हटे

Sun Oct 3 , 2021
मनीला। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतर्ते (Philippines President Rodrigo Duterte) ने शनिवार को अचानक एलान किया कि वे राजनीति से संन्यास(retirement from politics) ले रहे हैं और अगले साल के चुनावों (Next Year Elelction)में उपराष्ट्रपति पद की दौड़ से हट(Withdraws from the race for the post of Vice President) रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved