• img-fluid

    सीएम शिवराज परिवार समेत नए विमान से पहुंचे हैदराबाद, तिरुपति बालाजी के करेंगे दर्शन

    November 17, 2020
    भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के नए विमान ने सोमवार को पहली बार उड़ान भरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नए शासकीय विमान से सोमवार देर शाम परिवार सहित तिरुपति के लिए रवाना हुए। उनके साथा पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय और कुणाल भी मौजूद रहे। उपचुनाव में मिली शानदार जीत के बाद सीएम शिवराज परिवार के साथ तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji) में भगवान व्यंकटेश की पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद मंगलवार रात 10 बजे भोपाल वापस आ जाऐंगे।
    बता दें कि राज्य सरकार ने क्राफ्ट कंपनी से किंग एयर बी-250 विमान (Air B-250 aircraft) कस्टम ड्यूटी मिलाकर करीब 60 करोड़ रुपए में खरीदा है। अत्याधुनिक और हाईसेफ्टी टेक्निक से लैस इस विमान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ तिरुपति रवाना हुए। नए विमान से मुख्यमंत्री की यह पहली यात्रा पर हैं। वे हर साल तिरुपति दर्शन करने जाते हैं। सोमवार देर रात हैदराबाद एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वो शमशाबाद में ग्राम मुचीनतल स्थित श्री चिन्ना जीयर स्वामी आश्रम में रुके। यहां सीएम शिवराज स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए और रात्रि विश्राम वहीं किया था। इसके बाद वे मंगलवार 17 नवंबर को धार्मिक अनुष्ठान करेंगे। इसके बाद वे तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान व्यंकटेश की आराधना करने जाएंगे। चौहान परिवार के साथ ही 17 नवंबर को रात 10 बजे भोपाल भी पहुंच जाएंगे।(हि.स.)

     

    Share:

    भारत के प्रति मेरे आकर्षण की प्रमुख वजह महात्मा गांधी-बराक ओबामा

    Tue Nov 17 , 2020
    वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि भारत के प्रति उनके आकर्षण की प्रमुख वजह महात्मा गांधी हैं, जिनका ‘ब्रिटिश शासन के खिलाफ सफल अहिंसक आंदोलन अन्य तिरस्कृत, हाशिए पर पहुंच गए समूहों के लिए एक उम्मीद की रोशनी बना’। अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति रहे ओबामा ने हालांकि अपनी नई किताब ‘ए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved