img-fluid

हैदराबाद के पास मुंबई को हराने के लिए पर्याप्त क्षमता है: लारा

November 03, 2020

दुबई। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद के पास मुंबई इंडियंस को हराने के लिए पर्याप्त क्षमता है और वे जीत हासिल कर के प्लेआफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर सकते हैं।

लारा ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव पर बात करते हुए कहा, ” हैदराबाद ने पिछले कुछ मुकाबलों में अच्छी स्थिति में खेला है इसलिए, मैं उनसे वास्तव में चुनौती की उम्मीद करता हूं।”

मुंबई पहले ही प्लेआफ में जगह बना ली है और वे पहले क्वालीफायर में गुरुवार को दिल्ली का सामना करेंगे। दूसरी ओर हैदराबाद को प्लेआफ में जगह बनाने के लिए मुंबई को हराना जरूरी है।

लारा ने कहा, “मुंबई के लिए यह आसान हो सकता है, वे कुछ खिलाड़ियों को आराम भी दे सकते हैं, लेकिन हैदराबाद इस मैच और पूरे बाकी टूर्नामेंट के लिए अब तैयार हो गई है। यदि वे जीतते है तो वे अंदर हैं और मुझे लगता है कि वे ऐसा करने में सक्षम है।”

अगर हैदराबाद जीत जाती है, तो शुक्रवार को एलिमिनेटर में उनका सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

नक्सलियों ने सरपंच के पति का अपहरण कर हत्या की

Tue Nov 3 , 2020
धमतरी । नक्सलियों ने सरपंच के पति की अपहरण के बाद हत्या कर दी। इस हत्या के बाद नगरी सिहावा क्षेत्र में फिर से नक्सली गतिविधि बढ़ने लगी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्राम पंचायत करही के सरपंच के पति नीरेश कुमार कुंजाम की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। नक्सली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved