img-fluid

हैदराबाद : अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेशी यात्रियों की कोरोना जांच के विशेष इंतजाम

December 24, 2020

हैदराबाद । ब्रिटेन में कोरोना के नए प्रभाव को देखते हुए हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सतर्कता बरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आने वाले विदेशी यात्रियों की पहचान कर उनका परीक्षण किया जा रहा है।

बताया गया कि 24 घंटे में हैदराबाद पहुंचे नौ यात्रियों का परीक्षण किया गया लेकिन जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन इन लोगों को एतिहातन एकांतवास में रखा गया है। बीते सप्ताह ब्रिटेन से तेलंगाना आए 358 यात्रियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक श्रीनिवास राव ने बताया है कि विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी एकांतवास में रहना होगा और जिन यात्रियों की रिपोर्ट पाजिटिव आएगी, उन्हें उनके लक्षणों के आधार पर अस्पताल में रखा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन सहित कई देशों में कोरोना के स्ट्रेन का पता चलने पर पूरी दुनिया सतर्क है। इस देखते हुए ब्रिटेन से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन बुधवार से 31 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है।

Share:

गडकरी आज देंगे राजस्थान में सड़क परियोजनाओं की सौगात

Thu Dec 24 , 2020
बाड़मेर/जैसलमेर । केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज यानि गुरुवार को सीमावर्ती संसदीय क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर और गोमती ब्यावर फोर लेन परियोजना के साथ ब्यावर से आसींद और अजमेर-मेडता-नागौर सड़क अपग्रेडेशन कार्यों का शिलान्यास करेंगे। बाड़मेर जैसलमेर से लोकसभा सांसद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र में भाजपा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved