• img-fluid

    Hyderabad: माधवी लता से अभद्रता, गाड़ी रोकी गालियां दीं, जान से मारने इशारे किए, केस दर्ज

  • May 18, 2024

    हैदराबाद (Hyderabad)। हैदराबाद लोकसभा (Hyderabad Lok Sabha) क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता (BJP candidate Madhavi Lata) की गाड़ी जबरन रोके जाने का मामला सामने आया है। हैदराबाद पुलिस ने इसे लेकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। ये लोग मतदान के दिन ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के समर्थन में बाइक रैली में शामिल थे। इन लोगों पर आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के उल्लंघन का भी आरोप लगा है। हैदराबाद के रहने वाले अब्दुल वहीद (Abdul Waheed) नामक व्यक्ति ने इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद मुगलपुरा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 147, 509, 506 और 149 के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है।


    पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में वहीद ने कहा कि 13 मई की शाम 4 बजे बाइक रैली निकाली गई। कुछ अज्ञात लोगों ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए मुगलपुरा स्थित विक्टोरिया होटल के पास ऐसा किया। उन्होंने कहा, ‘रैली में लोग एआईएमआईएम पार्टी के पक्ष में नारे लगा रहे थे और पार्टी के उम्मीदवार ओवैसी की जमकर तारीफ कर रहे थे।’ इतना ही नहीं, भीड़ ने हैदराबाद सीट पर भाजपा की ओर से चुनाव लड़ रही माधवी लता की गाड़ी को रोक दिया। उन्होंने गालियां दीं और लता की ओर जानलेवा इशारे किए गए।’

    माधवी लता के वीडियो को लेकर मचा बवाल
    वहीं, माधवी लता का बीते सोमवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें वह बुर्का पहनी महिला मतदाताओं से चेहरा दिखाने को कहती दिख रही हैं ताकि पहचान पत्र से उनके चेहरे का मिलान किया सके। यह वीडियो सामने आने के बाद निर्वाचल अधिकारियों ने लता के खिलाफ मामला दर्ज किया। वीडियो में लता मतदान केंद्र पर बुर्का पहनी महिलाओं से नकाब हटाने और चेहरा दिखाने को कहती दिख रही हैं ताकि उनकी पहचान की जा सके। वह पुलिस कर्मियों को यह कहती हुई भी सुनी गईं कि मतदाताओं की पहचान करने के बाद ही उन्हें मतदान केंद्र में जाने दिया जाए। मालूम हो कि हैदराबाद सीट पर माधवी लता का मुकाबला एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से है।

    Share:

    यूक्रेन का जवाबी हमला, सेवस्तोपोल में रूस के तीन जेट किए धराशायी

    Sat May 18 , 2024
    कीव: यूक्रेन (ukraine) ने रूस (russian) के तीन जेट (jets) को मार गिराया है, इनमें मिग-31 (mig-31) भी शामिल है। सीएनएन (cnn) ने सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों के आधार पर दावा किया है कि सेवस्तोपोल (sevastopol) के बंदरगाह में बेलबेक एयरबेस पर तीन नष्ट हुए रूसी जेट और क्षतिग्रस्त इमारते दिखी हैं। क्रीमिया में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved