• img-fluid

    जबलपुर में तेज बारिश के चलते हैदराबाद फ्लाइट को डायवर्ट कर इंदौर में उतारा

  • April 30, 2023

    – रात को आई फ्लाइट आज सुबह हुई रवाना
    – परेशान यात्रियों को होटल में रुकवाया
    – जबलपुर से रात को इंदौर आने और सुबह जाने वाली फ्लाइट को किया निरस्त
    इन्दौर।   इंदौर (indore) सहित पूरे देश में मौसम (weather) बिगडऩे से हवाई यातायात (air traffic)  भी प्रभावित हो रहा है। कल रात जबलपुर (jabalpur) में इतनी तेज बारिश थी कि हैदराबाद (hyderabad) से जबलपुर पहुंचे विमान (aircraft) को उतरने की अनुमति नहीं मिल पाई। इसके चलते इस विमान को डायवर्ट (divert) कर इंदौर (indore) लाया गया। यह विमान आज सुबह यात्रियों को लेकर जबलपुर के लिए रवाना हुआ।
    विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयर लाइंस (indigo air lines) की फ्लाइट (6ई-7307) हैदराबाद से शाम 4.55 बजे रवाना होकर 7.10 बजे जबलपुर पहुंचती है। कल यह फ्लाइट 5.40 बजे हैदराबाद से रवाना हुई। जब यह जबलपुर पहुंची तो वहां तेज बारिश हो रही थी। तेज हवाओं और बारिश के चलते विमान को उतरने की अनुमति नहीं मिल पाई। कुछ देर हवा में चक्कर लगाने के बाद इस फ्लाइट को नजदीकी एयरपोर्ट इंदौर डायवर्ट करने के आदेश दिए गए। इस पर यह फ्लाइट डायवर्ट होकर रात 9.15 बजे इंदौर में उतरी। विमान में 72 यात्री सवार थे। इस दौरान जबलपुर में लगातार मौसम खराब ही बना हुआ था। इसके चलते कुछ समय इंतजार के बाद रात को इस फ्लाइट को वापस जबलपुर ले जाने के बजाए निरस्त घोषित कर दिया गया और यात्रियों को बताया गया कि फ्लाइट को सुबह ले जाया जाएगा। इस पर कुछ यात्रियों ने नाराजगी भी जाहिर की, लेकिन उन्हें समझाइश दी गई। बाद में सभी यात्रियों को एयर लाइंस ने होटल में ठहरवाया। अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह 7 बजे यह विमान यात्रियों को लेकर जबलपुर रवाना हुआ।


    जबलपुर से रात को आने और जाने वाली उड़ानें निरस्त
    अधिकारियों ने बताया कि इस बीच इंडिगो ने रात 8.45 बजे जबलपुर से इंदौर आकर सुबह 6.10 बजे जबलपुर जाने वाली उड़ान (6ई-7315/7316) को निरस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि हैदराबाद से जबलपुर जाने वाला विमान ही जबलपुर से इंदौर आता है और इसके डायवर्ट होकर इंदौर आ जाने के कारण कंपनी को रात को आने वाली और सुबह जाने वाली उड़ानों को निरस्त करना पड़ा। पहले कोशिश थी कि सुबह जब ये विमान जबलपुर जाएगा, तब इसमें इंदौर से जाने वाले यात्रियों को भी शिफ्ट कर दिया जाएगा, लेकिन विमान पैक होने के चलते ऐसा भी नहीं हो पाया। इसके कारण जबलपुर से इंदौर आने और जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    Share:

    थोड़ी सी बारिश में सर्विस रोड से लेकर चौराहे पर पानी भराया

    Sun Apr 30 , 2023
    वेलोसिटी के पास की सडक़ों से लेकर खंडवा रोड, स्कीम 114 और कई अन्य क्षेत्रों में जलजमाव इन्दौर। आज सुबह कुछ समय के लिए तेज बारिश हुई, जिसके कारण खजराना चौराहा, वेलोसिटी, खंडवा रोड, स्कीम 114 (Khajrana Square, Velocity, Khandwa Road, Scheme 114) और आसपास के कई सर्विस रोड (Service) और चौराहों पर पानी जमा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved