img-fluid

हैदराबाद : देश के सबसे पुराने सिकंदराबाद क्लब में लगी आग, मुख्य इमारत जलकर खाक

January 16, 2022

हैदराबाद । देश के सबसे पुराने क्लबों में से एक हैदराबाद (Hyderabad) के सिकंदराबाद क्लब (Secunderabad Club) में शनिवार रात आग लग गई। आग (Fire) इतनी विकराल थी कि 144 साल पुरानी इमारत पूरी तरह खाक हो गई। पुलिस ने बताया कि इमरात में रात करीब तीन बजे आग लगी थी, जिस पर सुबह छह बजे काबू पाया जा सका है। पुलिस का कहना है कि आग से मुख्य इमारत (main building) पूरी तरह जल चुकी है। दमकल विभाग का कहना है कि 10 दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।


शुक्र है बंद था क्लब
अधिकारियों का कहना है कि मकर संक्रांति के कारण शनिवार को क्लब बंद था। इसलिए, इसमें कोई मौजूद नहीं था। नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। अधिकारियों का कहना है कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। वहीं संदेह है कि क्लब की रसोई में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया, जिससे आग विकराल हो गई। क्लब की सदस्य अनुराधा रेड्डी ने बताया गया कि सिंकदराबाद क्लब की स्थापना 1878 में की गई थी। यह अंग्रेजों द्वारा स्थापित सबसे पुराने क्लबों में से एक था।

करोड़ों की सम्पत्ति खाक
आग के कारण क्लब की करोड़ों की सम्पत्ति भी खाक हो गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने में तीन से चार घंटे का समय लगा। इस कारण सब कुछ जल कर खाक हो गया।

Share:

बिहार : एक रात में करोड़पति बना गरीब लकड़हारा, अब एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

Sun Jan 16 , 2022
किशनगंज । बिहार (Bihar) के किशनगंज (Kishanganj) में एक गरीब लकड़हारा (wood cutter) रातों-रात करोड़पति (millionaire) बन गया. गांव में तरह-तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है. ग्रामीणों का कहना है कि लकड़हारा लतीफ और उसके बेटे उबेलुदल को 15 दिन पहले कहीं से गुप्त धन मिला, जिसकी वजह से वो अमीर (Rich) हो गया. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved