• img-fluid

    हैदराबाद : दुर्गा पंडाल में तोड़फोड़, मूर्ति का हाथ तोड़ा पुलिस बोली- आरोपियों ने दान पेटी हटाई

  • October 11, 2024

    हैदराबाद। हैदराबाद (Hyderabad) के नामपल्ली (Nampally) में कुछ लोगों ने दुर्गा पूजा पंडाल (Durga pandal) में तोड़फोड़ की। आरोपियों ने दुर्गा देवी (durga devi) का हाथ भी तोड़ दिया। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह लगी, जब आयोजक पूजा करने पहुंचे।

    आयोजकों ने बताया कि गुरुवार रात डांडिया कार्यक्रम होने तक पुलिस वहां मौजूद थी। घटना कितने बजे की है, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है।


    हालांकि, पुलिस का कहना है कि अज्ञात व्यक्तियों ने हुंडी (दान पेटी) को एक तरफ रख दिया, जिससे देवी दुर्गा की मूर्ति का हाथ गिर गया। देवी शरण नवरात्रि समारोह के हिस्से के रूप में एग्जीबिशन सोसाइटी के रहवासी और कर्मचारी हर साल देवी की मूर्ति बनाते हैं।

    पहले बिजली काटी, फिर CCTV तोड़े पुलिस और आयोजकों ने बताया कि आरोपियों ने पंडाल में घुसने से पहले वहां की बिजली काट दी। इसके बाद उन्होंने वहां लगे CCTV कैमरे भी तोड़ दिए। इससे घटना के समय का कोई भी फुटेज अभी सामने नहीं आ सका है। आरोपियों ने बैरिकेडिंग हटाई और पूजा का सामान फेंक दिया।

    Share:

    भारत ने जिस संगठन को माना आतंकी उसका इजराइल से कनेक्शन, लिस्ट में ऐसे 40 से ज्यादा गुट

    Fri Oct 11 , 2024
    नई दिल्ली: भारत (India) ने जिस कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन (Islamic Organization) हिज्ब-उत-तहरीर (Hizb-ut-Tahrir) को आतंकवादी संगठन (Terrorist Organizations) घोषित किया है, उसका इजराइल (Israel) से कनेक्शन है क्योंकि इसकी स्थापना 1953 में यरुशलम में हुई थी. भारत ने इस इस्लामिक संगठन को गैरकानूनी घोषित किया है और कहा है कि हिज्ब-उत-तहरीर भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved