img-fluid

हैदराबाद ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में पहली बार 10 ओवर में चेज हुआ सबसे बड़ा टारगेट

May 09, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम आईपीएल 2024 (SRH vs LSG IPL 2024) में रुकने का नाम नहीं ले रही है। यह टीम जिस मैच में उतरती है उस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा देती है। आईपीएल के इतिहास (IPL history) का सबसे बड़ा 287 रनों का स्कोर बनाने के बाद इस टीम ने अब टी20 क्रिकेट में इतिहास (History in T20 cricket) रच दिया है। जी हां, बुधवार 8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का सामना आईपीएल 2024 के 57वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) से हुआ था। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 166 रनों का टारगेट रखा था। इस स्कोर का पीछा एसआरएच ने मात्र 9.4 ओवर में कर इतिहास रच दिया। यह 10 ओवर के अंदर आईपीएल की ही नहीं बल्कि टी20 क्रिकेट की इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज है।


जी हां, टी20 क्रिकेट के इतिहास में एसआरएच वर्सेस एलएसजी मुकाबले से पहले 10 ओवर के अंदर इतना बड़ा टारगेट कभी चेज नहीं हुआ है। इससे पहले यह रिकॉर्ड बिगबैश लीग की टीम ब्रिस्बेन हीट के नाम था, जिन्होंने 2019 में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 10 ओवर में 157 रन चेज किए थे। वहीं 2016 में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 10 ओवर में 143 रनों का पीछा किया था।

बात आईपीएल की करें तो 10 ओवर के अंदर इससे पहले कोच्चि टस्कर्स केरल ने 2011 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7.2 ओवर में 98 रन चेज किए थे।

टी20 क्रिकेट के इतिहास में 10 ओवर के अंदर सबसे बड़ी रन चेज
– सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस लखनऊ सुपर जाएंट्स, 9.4 ओवर में 166 रन, 2024
– ब्रिस्बेन हीट वर्सेस मेलबर्न स्टार्स, 10 ओवर में 157 रन, 2019
– न्यूजीलैंड वर्सेस श्रीलंका, 10 ओवर में 143 रन, 2016
– कोच्चि वर्सेस राजस्थान, 7.2 ओवर में 98 रन, 2011

इसके अलावा भी एसआरएच वर्सेस एलएसजी मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स बने, आइए एक नजर इन रिकॉर्ड्स पर डालते हैं-

आईपीएल में पावरप्ले के अंदर सर्वाधिक 50+ स्कोर:
6 डेविड वॉर्नर
4 ट्रैविस हेड (सभी आईपीएल 2024 में)
3 सुनील नरेन
3 क्रिस गेल

आईपीएल में पहले 10 ओवर के बाद सबसे बड़ा स्कोर:
167/0 (9.4) एसआरएच बनाम एलएसजी हैदराबाद 2024 *
158/4 एसआरएच बनाम डीसी दिल्ली 2024
148/2 एसआरएच बनाम एमआई हैदराबाद 2024
141/2 एमआई बनाम एसआरएच हैदराबाद 2024

 

आईपीएल में सर्वाधिक गेंदें शेष रहते हुए दर्ज की गई जीत (100+ लक्ष्य):
62 एसआरएच बनाम एलएसजी हैदराबाद 2024 (लक्ष्य: 166) *
57 डीसी बनाम पीबीकेएस ब्रेबॉर्न 2022 (लक्ष्य: 116)
48 डेक्कन बनाम एमआई नवी मुंबई 2008 (लक्ष्य: 155)

आईपीएल में सबसे कम गेंदों में शतकीय साझेदारी:
30 ट्रेविस हेड – अभिषेक शर्मा बनाम डीसी दिल्ली 2024
34 ट्रेविस हेड – अभिषेक शर्मा बनाम एलएसजी हैदराबाद 2024 *
36 हरभजन – जे सुचिथ बनाम पीके वानखेड़े 2015
36 क्रिस लिन – सुनील नरेन बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2017

टी20 मैच में आखिरी विकेट गिरने के बाद जोड़े गए सर्वाधिक रन:
266 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम एलएसजी, 2024
242 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, 2022
218 – पूर्वी प्रांत बनाम नामीबिया, 2015
209 – वेलिंगटन बनाम ओटागो, 2020
207 – पंजाब किंग्स बनाम सीएसके, 2020

आईपीएल इतिहास में हाइएस्ट रन रेट के साथ शतकीय साझेदारी:
20.68 – अभिषेक और प्रमुख (एसआरएच) बनाम डीसी, 2024
17.27 – अभिषेक और प्रमुख (एसआरएच) बनाम एलएसजी, 2024

Share:

प्याज-टमाटर और आलू की कीमत बढ़ी, शाकाहारी थाली 8% महंगी; जानें मांसाहारी खाने हाल

Thu May 9 , 2024
नई दिल्ली। प्याज (Onion), टमाटर (Tomato) व आलू (Potato) के दाम बढ़ने (Price Increased) से शाकाहारी थाली (Vegetarian Thali) 8 फीसदी महंगी हो गई है। क्रिसिल रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अप्रैल (April) में शाकाहारी थाली 27.4 रुपये की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 25.40 रुपये थी। इस साल मार्च में 27.3 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved