img-fluid

‘बिना योगदान के हैदराबाद एयरपोर्ट का नाम राजीव गांधी के नाम पर रखा गया’- शाहनवाज हुसैन

  • March 24, 2025

    हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा निशाना साधा है। शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि हैदराबाद के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा गया, जबकि इसके विकास में उनकी कोई भूमिका नहीं थी। शाहनवाज ने इस बात को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है कि हवाई अड्डे को बनाने के लिए उन्होंने और बाकी के जिन नेताओं ने काम किया था उनकी कोई चर्चा नहीं की गई।

    दरअसल, शाहनवाज हुसैन तेलंगाना में भाजपा की ओर से आयोजित बिहार दिवस 2025 समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान शाहनवाज ने कहा- “हैदराबाद हवाई अड्डे का नाम राजीव गांधी के नाम पर रखा गया, लेकिन तीन लोगों ने इसके निर्माण में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी। भूमि रक्षा मंत्रालय की थी। जॉर्ज फर्नांडीस, चंद्रबाबू नायडू और मैंने इस हवाई अड्डे को बनाने के लिए एक साथ काम किया था।’’


    भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- ‘‘जब कांग्रेस को मौका मिला, तो चंद्रबाबू नायडू, जॉर्ज फर्नांडीस, या मेरा कोई उल्लेख नहीं किया गया। इसके बजाय, हवाई अड्डे का नाम राजीव गांधी के नाम पर रखा गया, जिनकी निर्माण में कोई भूमिका नहीं थी।’’

    बिहार दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शाहनवाज ने कहा कि अपनी कड़ी मेहनत और लगन से देश के कोने कोने में पहचान बना चुके बिहारवासियों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए बिहार की एनडीए सरकार सतत प्रयत्नशील है। देश दुनिया में मौजूद सभी बिहारवासियों को आज फक्र महसूस हो रहा है कि उनका राज्य बिहार अब देश के बाकी हिस्सों को विकास, समृद्धि औऱ अन्य सभी मामलों में बराबरी का टक्कर दे रहा है।

    Share:

    छात्रों की आत्महत्याओं के मामले में सुप्रीम कोर्ट का एक्शन, टास्क फोर्स का गठन, जानें क्या काम करेगी

    Mon Mar 24 , 2025
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के बीच बढ़ रहे आत्महत्याओं के मुद्दे पर विचार करने के लिए पूर्व न्यायाधीश जस्टिस एस रवींद्र भट की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया है। टास्क फोर्स शैक्षणिक संस्थानों आईआईएम, एम्स, आईआईटी, एनआईटी और अन्य विश्वविद्यालयों में जातिगत प्रताड़ना के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved