हनोई। देश में कोरोना(Corona) के मामले कम होने लगे हैं. दूसरी लहर(Second Wave) पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. लेकिन इसी बीच एक चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आ रही है. वियतनाम के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister of Vietnam) ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री गुयेन थान लॉन्ग (Health Minister Nguyen Thanh Long) ने इसे दो वेरिएंट का संयोजन बताते हुए कहा कि वियतनाम ने भारत(Indian) और यूके(UK) में पाए गए दो मौजूदा वेरिएंट से मिलकर एक नया हाइब्रिड (A new hybrid) COVID-19 वेरिएंट का पता लगाया है. उन्होंने बताया कि इस वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी हैं क्योंकि यह अन्य वेरिएंट के मुकाबले हवा में तेजी से फैलता है.
बता दें कि पिछले साल वायरस को सफलतापूर्वक नियंत्रित करने के बाद, वियतनाम इस साल अप्रैल के अंत से संक्रमण में वृद्धि से जूझ रहा है. एजेंसी के अनुसार अप्रैल के आखिर सप्ताह में वियतनाम के 63 में से 31 शहरों में कोरोना के 3600 मामले सामने आए थे, जो कि पूरे देश के कुल कोरोना मामलों का 50 प्रतिशत है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved