img-fluid

वियतनाम में मिला ब्रिटेन-भारत में पाए गए कोरोना वेरिएंट का हायब्रिड, हवा में फैल रहा

May 30, 2021

हनोई। देश में कोरोना(Corona) के मामले कम होने लगे हैं. दूसरी लहर(Second Wave) पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. लेकिन इसी बीच एक चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आ रही है. वियतनाम के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister of Vietnam) ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री गुयेन थान लॉन्ग (Health Minister Nguyen Thanh Long) ने इसे दो वेरिएंट का संयोजन बताते हुए कहा कि वियतनाम ने भारत(Indian) और यूके(UK) में पाए गए दो मौजूदा वेरिएंट से मिलकर एक नया हाइब्रिड (A new hybrid) COVID-19 वेरिएंट का पता लगाया है. उन्होंने बताया कि इस वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी हैं क्योंकि यह अन्य वेरिएंट के मुकाबले हवा में तेजी से फैलता है.



स्वास्थ्य मंत्री गुयेन थान लॉन्ग (Health Minister Nguyen Thanh Long) ने कहा कि जल्द ही इस वेरिएंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. हालांकि इस मामले में WHO की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है.
वियतनाम में इससे पहले सात वेरिएंट्स पाए जा चुके हैं, जिसमें भारत और ब्रिटेन में पाया गया वेरिएंट भी शामिल है. भारत में पाए गए कोरोना वेरिएंट को B.1.617.2, जबकि ब्रिटेन में मिले वेरिएंट को B.1.1.7 नाम दिया गया है.

बता दें कि पिछले साल वायरस को सफलतापूर्वक नियंत्रित करने के बाद, वियतनाम इस साल अप्रैल के अंत से संक्रमण में वृद्धि से जूझ रहा है. एजेंसी के अनुसार अप्रैल के आखिर सप्ताह में वियतनाम के 63 में से 31 शहरों में कोरोना के 3600 मामले सामने आए थे, जो कि पूरे देश के कुल कोरोना मामलों का 50 प्रतिशत है.

Share:

Viral Video: Immunity बढाने शख्स ने खाया जिंदा जहरीला सांप

Sun May 30 , 2021
नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना ने जिस तरह की भयंकर तबाही मचाई वो किसी से नहीं छिपी है। कोरोना (Coronavirus) से बचाव के लिए लोग मास्क लगा रहे हैं, सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं और ज्यादातर लोग घर में ही बिताने की कोशिश कर रहे हैं, किन्‍तु तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मदुरै जिले (Madurai […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved