• img-fluid

    Solio Bandit सुजुकी कार इन शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च, जानिए कीमत

  • November 28, 2020

    आधुनिक टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन प्रगति देखने को मिल रही है । टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में एक से बढ़कर कार लांच की जा रही है । अब जापान की बड़ी कंपनी सुजुकी ने अपनी कई हाइब्रिड मल्टी पर्पस व्हीकल सुजुकी Solio Bandit शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च दिया है । इस एमपीवी कार का डिजाइन बॉक्स जैसा है, जिसकी वजह से यह बिल्कुल अलग दिखती है। जापान में इस कार को 2,006,400 yen यानी 14.2 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, वहीं इसके टॉप वेरियंट की कीमत 2,131,800 yen यानी 15.09 लाख रुपये है।

    वहीं, सुजुकी ने सुजुकी Solio Bandit को मोनोटोन और डुअल टोन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इस कार का इंटीरियर भी डुअल टोन है। कंपनी ने इस कार के फ्रंट पैसेंजर सीट और रियर पैसेंजर सीट में कंफर्ट का विशेष ध्यान रखा है। इस कार के फीचर्स की बात करें तो यह कार पूरी तरह ऑटोमैटिक एसी है और इसमें 9 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है। सुजुकी सोलियो बैंडिट में कीलेस एंट्री, पावर स्टीयरिंग, स्लाइडिंग डोर, ड्राइवर-पैसेंजर सीट हीटर के साथ ही 6 स्पीकर भी लगे हैं। इसमें आगे की साइड के दोनों सीट एडजस्टेबल हैं।

    Solio Bandit की खासियत

    सुजुकी Solio Bandit की इंजन क्षमता की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का गैसोलीन इंजन लगा है जो 6,000 rpm पर 91 पीएस की मैक्सिमम पावर और 6,000 rpm पर 118 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका DC synchronous motor 3.2 पीएस की पावर और 50 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। सुजुकी ने इस कार में 3 राइटिंग मोड दिए हैं, जो कि Urban, Suburban और Highway हैं। इसके दोनों वेरियंट की माइलेज 15.3 kmpl से 21.1 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है।

    Share:

    केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं को लेकर करेंगे विद्यार्थियों व अभिभावकों से बात

    Sat Nov 28 , 2020
    नयी दिल्ली । केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि अगले साल होने वाली प्रतियोगी एवं स्कूल बोर्ड परीक्षायें छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों से संपर्क करने के बाद ही आयोजित की जाएंगी। निशंक ने कहा कि महामारी के दौर के बीच परीक्षा आयोजित करना किसी चुनौती से कम नहीं है । केंद्रीय शिक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved