• img-fluid

    ‘हुजूर ऐसा खाना जानवर भी नहीं खा सकता’, जेल की रोटी लेकर कोर्ट पहुंच गया कैदी

  • July 21, 2022


    बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक कैदी जेल में खराब खाना मिलने की शिकायत करने जेल की रोटी लेकर कोर्ट पंहुच गया. कैदी खराब रोटी लेकर कोर्ट हाजत में पहुंचा, जहां जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने कोर्ट हाजत पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. कैदी रामजप्पो यादव कोर्ट में पेशी के दौरान अपने झोले में जेल की दर्जनों रोटियां लेकर पहुंच गया.

    इस मामले की जानकारी के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने खुद कोर्ट हाजत पहुंचकर मामले की जांच की. कैदी रामजप्पो ने सचिव को रोटी दिखाते हुए कहा कि सर, यही वह रोटी है, जो मुझे खाने के लिए मिली है. यह रोटी जानवर भी नहीं खा पाएगा.कैदी ने कहा कि जेल में कैदियों को जानवरों से भी बदतर खाना खिलाया जा रहा है.


    सब्जी और दाल के नाम पर एक ही सब्जी बार-बार दी जा रही है, उसमें भी सिर्फ पानी रहता है. जेल प्रशासन कैदी को कच्ची रोटी देता है या फिर जली हुई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सतीश झा ने बताया कि वीरपुर केस संख्या 152/20 में जेल में बंद कैदी रामजप्पो के पुत्र चंदन कुमार ने जेल में खराब खाना कैदियों को दिए जाने की शिकायत की थी.

    इस शिकायत को लेकर वे जांच करने मंगलवार को मंडलकारा भी गए और कोर्ट हाजत में कैदी रामजप्पो से पूछताछ की. उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बताते चलें कि कैदी के पुत्र ने जेल में घटिया खाना दिए जाने की लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी. अब कैदी जेल से रोटी लेकर कोर्ट पहुंच गया, इस पर भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए हाजत प्रभारी से सवाल जवाब किए हैं.

    Share:

    Airtel के प्लान्स, 2GB डेटा और 365 दिनों तक वैलिडिटी, 319 रुपये से शुरू हैं रिचार्ज

    Thu Jul 21 , 2022
    नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनियां कई तरह के प्लान्स ऑफर करती है. पहले के मुकाबले अब के प्लान्स अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं. जहां पहले रेट कटर्स का टेलीकॉम मार्केट में दबदबा था, अब डेटा ने उसकी जगह ले ली है. ज्यादातर प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है, लेकिन डेटा के लिए आपको […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved