• img-fluid

    हिजाब के बिना तस्वीरें खिंचवाने पर हूती विद्रोहियों ने मॉडल को किया अगवा, अब Virginity Test कराने की तैयारी

  • May 09, 2021

    सना। यमन (Yemen) में हूती विद्रोहियों (Huti rebels) ने एक मॉडल (Model) को अगवा कर लिया है. मॉडल की उम्र बीस साल है और उनका नाम यमनी इंतिसार अल-हम्मादी है. होता विद्रोहियों ने उनपर बिना हिजाब (Hijab) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने का आरोप लगाया है और चरित्र हीन कहते हुए अगवा कर लिया है. जानकारी सामने आ रही है कि हूती विद्रोही उस मॉडल का वर्जिनिटी टेस्ट (Virginity test) कराने की तैयारी कर रहे हैं, इसके बाद ही वो उसकी रिहाई पर कोई फैसला लेंगे.

    एमनेस्टी इंटरनेशनल ने जताई टेस्ट की आशंका
    रॉयटर्स ने एमनेस्टी इंटरनेशनल के हवाले से इसके बारे में जानकारी दी है कि हिजाब के बिना तस्वीरें खिंचवाने को लेकर ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा अगवा की गई 20-वर्षीय मॉडल का जबरन वर्जिनिटी टेस्ट कराया जा सकता है.



    फरवरी में किया था अगवा
    यमनी इंतिसार अल-हम्मादी (Yemeni Intisar al-Hammadi) को फरवरी (February) में राजधानी सना में एक चेकपॉइंट पर गिरफ्तार किया गया था, यह चेकपॉइंट उस जगह पर है, जो हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में आता है. अगवा की गई मॉडल पर हूती विद्रोहियों ने कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने मॉडल पर अश्लील हरकत करने और इस्लामिक सिद्धांतों के खिलाफ जाने का आरोप लगाया था. आरोपों में कहा गया है कि अल-हम्मादी नियमित रूप से सोशल मीडिया य पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती थीं, जोकि इस्लामिक नजरिये से गलत है. रिपोर्ट के मुताबिक मॉडल पर दबाव बनाकर कई अपराधों के लिए ‘कबूल’ करने के लिए मजबूर किया गया था.

    हूती विद्रोहियों का ट्रैक रिकार्ड खराब
    गौरतलब है कि हूती विद्रोहियों के पास आधारहीन आरोपों पर लोगों को मनमाने तरीके से हिरासत में लेने का ट्रैक रिकॉर्ड है. आलोचकों, कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और धार्मिक अल्पसंख्यकों के सदस्यों को चुप कराने या दंडित करने के लिए, साथ ही उन्हें यातना देने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसके इलावा हूती विद्रोही अपने विरोधियों को दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतारने को लेकर कुख्यात रहे हैं.

    Share:

    कोरोना: दूसरी लहर के पीक होने के मिल रहे संकेत, पांच राज्‍यों में R-Value में गिरावट

    Sun May 9 , 2021
    नई दिल्ली। देश भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण(Corona Infection) के बीच उम्मीद की एक किरण नजर आने लगी है. जानकारों का कहना है कि भारत(India) में रिप्रोडक्शन वैल्यू Reproduction value (R-Value) जिससे कोरोना संक्रमण(Corona Virus) की सक्रियता को जाना जाता है, में मार्च के पहले सप्ताह में एक स्तर तक गिरावट देखी गयी. ऐसे में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved